आरिफ शेख, श्योपुर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। बच्चों को कागज के टुकड़ों पर मिड डे मील परोसने के मामले में प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। प्रधानाध्यापक भोगीराम धाकड़ को जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही स्व सहायता समूह की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई है। बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को ‘जमीन पर कागज के टुकड़ों पर बच्चों को परोसा मिड डे मील’ शीर्षक के साथ प्रकाशित किया था।
यह भी पढ़ें: ऐसा तो कोई जानवरों के साथ भी नहीं करता! जमीन पर कागज के टुकड़ों पर बच्चों को परोसा मिड डे मील, Video Viral होने के बाद शिक्षक सस्पेंड
बता दें कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय हुल्लपुर में कागज के टुकड़ों को जमीन पर रखकर छात्रों को मध्यान भोजन दिया गया था। जिसका शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले के तूल पकड़ते ही अधिकारियों ने जय मां संतोषी स्व सहायता समूह पर कार्रवाई की।
वहीं पूर्व मंत्री रामनिवास रावत और विजयपुर एसडीएम ने स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर थाली में भोजन भी किया। विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने बताया कि बच्चों को आज खाना विधिवत थाली में पूड़ी-सब्जी परोसा गया। मैंने और जन प्रतिनिधि ने उनके साथ बैठकर भोजन किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

