अमित शर्मा,श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में युवक ने चंबल नदी के पाली पुल से छलांग लगा दी. युवक जैसे ही नदी के पानी में पहुंचा और मौत को करीब से देखा, तो घबरा गया. घबराए युवक ने पाली पुल पर बने ब्रिज की लोहे की एंगल को पकड़े रहा. इसी बीच राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की टीम मोटर बोट में सवार होकर पहुंचे और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

पूरा मामला मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर बने श्योपुर पाली पुल का बताया जा रहा है, जहां पर राजस्थान के कोटा जिले के  गड़ाबस गांव निवासी विष्णु वैष्णव नाम का युवक पुल से नदी में कूद गया. इसके बाद जैसे युवक नदी के पानी में डूबने लगा, तो वो नदी पर बने लोहे की एंगल पकड़कर झूलता रहा. मौत को सामने देख युवक की सांसे फूलने लगी. गोताखोर मोटर बोट लेकर उसके पास पहुंचे. जिसके बाद गोताखोरों ने उसे मोटर बोट में बैठाकर बाहर निकाला और सामरसा पुलिस को सौंप दिया.

VIDEO: कर्मचारी के लिए फरिश्ता बना जवान, नहर में डूब रहे शख्स को मौत के मुंह से खींचकर बचाई जान, हो रही है तारीफ

एसडीओपी रामतिलक मालवीय का कहना है कि राजस्थान के कोटा जिले का निवासी विष्णु वैष्णव नाम का युवक चंबल नदी में कूद गया था. जिसकी जानकारी मिलने पर तत्काल हमारी टीम ने गोताखोरों की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला. युवक से पूछताछ के दौरान पता चला है कि उसने पारिवारिक समस्याओं के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus