बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी बोल्ड इमेज और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं.

ऐसा है फिल्मी सफर
बता दें कि शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने साल 2005 में आई फिल्म टाइम पास (Time Pass) से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने साल 2009 में आई दिल बोले हड़िप्पा जैसी फिल्मों में काम किया, जिसमें उनके साथ रानी मुखर्जी और शाहिद कपूर भी थे. हालांकि, शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को असली पहचान साल 2012 में मिली, जब वह प्लेबॉय मैगजीन के कवर पर दिखाई देने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. इसके अलावा, उन्होंने रेड स्वस्तिक (2007) और कामसूत्र 3D (2013) जैसी बोल्ड फिल्मों में भी काम किया. हालांकि, उनकी कई फिल्में बड़े पर्दे पर ज्यादा असर नहीं छोड़ पाईं, लेकिन उन्होंने अपनी हॉट इमेज और विवादों के चलते सुर्खियां बटोरीं.
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
वेब सीरीज और डिजिटल कंटेंट
फिल्मों के अलावा शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने वेब सीरीज और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम किया है. उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत कई बोल्ड वीडियो और कंटेंट बनाए हैं, जिन्हें उन्होंने अपने ऐप और सोशल मीडिया पर रिलीज किया.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
विवादों से नाता
इसके अलावा शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का नाम कई विवादों से जुड़ा रहा है. उन्होंने 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ पोर्नोग्राफी मामले में बयान दिया था, जिससे वह फिर से चर्चा में आ गई थीं. इसके अलावा, वह अपने बेबाक बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के कारण अक्सर खबरों में रहती हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक