चंद्रकांत/बक्सर: सीमावर्ती आरा में हुई सबसे बड़ी सोना लूट की घटना का बक्सर जिले के अपराधी शेरू सिंह और वैशाली के अपराधी चंदन कुमार उर्फ प्रिंस ने साजिश रची थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में न्यायालय के द्वारा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद इन दोनों कुख्यात अपराधियों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है. भोजपुर पुलिस अब उन्हें बिहार लाने की प्रक्रिया में जुट गई है.
आरा कोर्ट में किया जाएगा पेश
मामले में पुलिस के मुताबिक प्रोडक्शन वारंट भेजकर दोनों को आरा कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा. यह दोनों आरोपी मूल रूप से वैशाली और बक्सर जिले के निवासी हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों कुणाल और विशाल गुप्ता के बयान में चंदन को मास्टरमाइंड बताया गया, जबकि भोजपुर के विशाल और सूरज के बयान में शेरू का नाम सामने आया. पुलिस डायरी में पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद कोर्ट से वारंट की अर्जी दी गई थी. शेरु सिंह का नाम इस लूट कांड में आने के बाद जेल से ही बैंक के संचालन की बात पूरी तरह साफ हो गई है और व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.
ठिकानों तक पहुंच गई पुलिस
इसके पूर्व पुलिस के अनुसंधान में यह खुलासा हुआ था कि घटना अंजाम देने के बाद अपराधी पुलिस से बचने के लिए हरियाणा, जम्मू और छत्तीसगढ़ राज्य चले गए थे. वहां किसी ने पिता के पास शरण ले रखी, तो कोई प्राइवेट काम करने लगा था. हालांकि सीसीटीवी फुटेज और पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर चिन्हित लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस तकनीकी सूत्र के उनके ठिकानों तक पहुंच गई. उसके बाद पुलिस ने सभी 10 अपराधियों को छत्तीसगढ़, जम्मू और हरियाणा से दबोच लिया. उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से लूटे गए जेवर और पिस्टल बरामद किए गए.
कई अपराधी हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में वैशाली के सदर थाना क्षेत्र के हरौली गांव निवासी अमित कुमार, नगर थाना क्षेत्र के बालादास मठ गांव निवासी नितिन कुमार, सराय थाने के कल्याणपुर गांव निवासी गौरव कुमार, महुआ थाना क्षेत्र के महुआ मुकुंदपुर गांव निवासी मो. चांद, महुआ गांव निवासी अभिषेक कुमार, राजापाकर थाने के बाकरपुर बिकनपुर गांव निवासी सुमित कुमार उर्फ प्रिंस राजपूत, सदर थाना क्षेत्र के हरौली कचहरी गांव निवासी अभिमन्यु कुमार उर्फ खुदु उर्फ पगला शामिल थे.
सोने के आभूषण बरामद
इसके अलावा तिसियोता थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी प्रीतम कुमार उर्फ छोटू, उसी गांव के हिमांशु कुमार और अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर गांव निवासी सूरज मंडल शामिल हैं. पुलिस के अनुसार इनमें सूरज मंडल, अमित, अभिमन्यु कुमार उर्फ पगला और सुमित उर्फ प्रिंस शोरूम में लूटपाट करने वालों में शामिल थे. सुमित उर्फ प्रिंस की निशानदेही पर पिस्टल, सुमित उर्फ प्रिंस के पास से चेन और गौरव कुमार की निशानदेही पर चेन और अभिषेक कुमार की निशानदेही पर सोने की 4 बिस्कुट और एक अंगूठी बरामद की गई है.
एनकाउंटर में मारा गया था लूट की घटना का गैंग लीडर
पश्चिम बंगाल की जेल में बंद मास्टरमाइंड वैशाली निवासी कुख्यात चंदन कुमार उर्फ प्रिंस और बक्सर निवासी शेरू सिंह के इशारे पर कथित तौर पर रचे गए तनिष्क शोरूम लूट कांड का गैंग लीडर अररिया निवासी चुनमुन झा उर्फ राकेश झा था. वह 22 मार्च की तड़के अररिया के नरपतगंज में शनिवार की अहले सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था. अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव का रहने वाला 28 वर्षीय चुनमुन झा उर्फ राकेश झा रेकी से लेकर डकैती कारित करने तक में शामिल था.
लूट का सीसीटीवी फुटेज
लूट की सीसीटीवी फुटेज में उसे देखा गया था. वीडियो फुटेज में मास्क लगाए और ग्रीन रंग की प्रिंटेड टी-शर्ट पहने चुनमुन झा को एक हाथ में पिस्टल लिए गहनों की लूटपाट करते देखा जा रहा है. जम्मू से गिरफ्तार उसका शागिर्द सूरज मंडल भी लूट की घटना में शामिल था. सीसीटीवी फुटेज में उसे शोरूम में हथियार के बल पर लूटपाट करते देखा जा रहा है.
आभूषण की बरामदगी को छापेमारी की जा रही
पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल चिन्हित अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी और अन्य आभूषण की बरामदगी को छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अन्य सभी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. संबंधित जिलों की पुलिस से भी संपर्क कर उनका इतिहास पता किया जा रहा है. छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष देवराज राय के अलावा नगर थाने के दारोगा सूरज सिंह, प्रमोद चौधरी, विजय सिंह, अरविंद कुमार और एसटीएफ की अधिकारी एवं जवान शामिल थे.
मुठभेड़ के बाद पकड़े गए थे 2 अपराधी
10 मार्च की सुबह करीब साढ़े दस बजे शहर के सबसे व्यस्त शीशमहल चौक के पास तनिष्क शोरूम में अपराधियों ने करीब दस करोड़ के आभूषण की डकैती की थी. 7-8 की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा आभूषण के अलावा कुछ नगदी और एक सिक्योरिटी गार्ड का लाइसेंसी हथियार छीन लिया गया था. हालांकि कुछ घंटे के भीतर ही बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा के समीप पुलिस द्वारा सारण जिले के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
एसटीएफ का खुलासा
इधर, एसटीएफ के एसपी संजय कुमार सिंह की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि लूट की पूरी साजिश पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद बक्सर के कुख्यात अपराधी शेरू सिंह और वैशाली के चंदन उर्फ प्रिंस की ओर से रची गई थी. घटना को अंजाम देने के लिए दोनों द्वारा नए और कुछ ट्रेंड अपराधियों की मदद ली गई थी. इसके बाद पूरी प्लानिंग तैयार की गई.
6 राज्यों में ली थी शरण
लूट से पहले और भागने के रूट पहले ही तय कर लिया गया था. उस आधार पर अपराधी करीब एक माह पूर्व ही भोजपुर में शरण ले रखे थे. उनके द्वारा रोज शोरूम की रेकी की जा रही थी. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रास्ते में कपड़े बदलने के बाद जेवर भी रिसीवर के हवाले कर दिया गया था. इसके बाद कुछ अपराधी यूपी के बलिया स्टेशन के रास्ते भागे थे. वहीं कुछ अन्य रास्तों के अलावा भागे थे. इधर, एडीजी कुंदन कृष्णन के अनुसार लूट की घटना के अपराधियों ने यूपी, हरियाणा, छत्तीसगढ़, जम्मू और दिल्ली सहित 6 राज्यों में शरण ली थी. घटना के बाद कुछ ने मनाली में छुट्टी मनाने भी गये थे.
शेरू सिंह का आपराधिक इतिहास
– वह बक्सर और भोजपुर जिले का कुख्यात अपराधी है.
– उसका नाम कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिनमें हत्या, लूट और रंगदारी शामिल हैं.
– शेरू सिंह पर बक्सर में 17 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं.
– चूना व्यवसायी राजेंद्र केसरी की हत्या के मामले में उसे फांसी की सजा भी सुनाई गई थी, लेकिन बाद में हाईकोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी और मामले की दोबारा सुनवाई में उसे उम्र कैद हुई.
– शेरू सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद है और उम्र कैद की सजा भुगत रहा है.
अन्य आपराधिक मामले
– शेरू सिंह पर बक्सर, आरा, भागलपुर समेत यूपी के कई जिलों में मामला दर्ज है
– शेरू सिंह पर रणवीर सेना के पूर्व एरिया कमांडर धनजी सिंह की हत्या में भी नाम आया था.
– शेरू सिंह पर सिवान में डॉक्टर की हत्या में भी नाम शामिल था.
ये भी पढ़ें- Bihar News: डॉ. मनोज कुमार पांडेय दोबारा बने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने जताया विश्वास
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें