लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और मदरसों पर कार्रवाई करने की मांग की है. यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने आश्चर्यजनक तरीके से मदरसों को खत्म करने की अपील प्रधानमंत्री से की है.
रिजवी ने पत्र में लिखा है कि अब वक्त आ गया है कि मदरसा शिक्षा को मुख्यधारा से जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि मदरसों को आतंकवादी फंडिंग कर रहे हैं. ये फंड भारत, बांग्लादेश, सऊदी अरब और पाकिस्तान जैसे देशों से आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से भी मदरसों को फंडिंग की जा रही है.
मदरसों से निकले कितने इंजीनियर, आईएस- रिजवी
वसीम रिजवी ने मदरसों की शिक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर मदरसों से कितने डॉक्टर, इंजीनियर्स या आईएएस निकले हैं. उन्होंने कहा कि मदरसे सामान्य शिक्षा से बच्चों को दूर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मदरसों में जो बच्चे शिक्षा पा रहे हैं, उन्हें निम्न स्तर की शिक्षा मिल रही है. उन्होंने कहा कि मदरसों में पढ़ने वाले छात्र कट्टरपंथ की ओर बढ़ रहे हैं.
वसीम रिजवी ने कहा कि मदरसों से कई आतंकी पैदा हुए हैं. एक सवाल उन्होंने ये भी उठाया कि मदरसों की डिग्रियां सभी जगह मान्य नहीं होती, इस कारण से यहां से निकले युवाओं को रोजगार पाने में दिक्कत आती है. ऐसे में ये बेरोजगार युवाओं के मन में नकारात्मकता आ जाती है और उन्हें बरगलाना आतंकी ताकतों के लिए आसान हो जाता है.
उन्होंने कहा कि मदरसों को हो रही फंडिंग की जांच होनी चाहिए.
ओवैसी का पलटवार
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रिजवी को मौकापरस्त कहा है और कहा है कि उन्होंने अपनी आत्मा आरएसएस को गिरवी रख दी है. उन्होंने कहा कि उनके पास सबूत है, तो उन्हें गृहमंत्री को इसे सौंपना चाहिए.