दिशोम गुरु शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया है. उनका अंतिम दर्शन पाने के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा था. सभी की आंखें नम थीं. देश के कई जाने माने नेता वहां पर मौजूद थे. 81 वर्षीय ‘दिशोम गुरु’ का निधन 4 अगस्त को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हुआ, जहां वे लंबे समय से किडनी की बीमारी और हाल ही में आए स्ट्रोक से जूझ रहे थे.
बता दें कि, शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में आयोजित किया गया। नेमरा में पूर्व मुख्यमंत्री को उनके छोटे बेटे बसंत सोरेन ने मुखाग्नि दी. उनके अंतिम संस्कार के दौरान तमाम बड़े नेता समेत ग्रामीणों का जनससैलाब उमड़ पड़ा था. इस मौके पर पूरा नेमरा गांव गमगीन हो गया.

फूट फूट कर रोते दिखाई दिये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर को जैसे ही घाट ले जाने के लिए निकाला गया वह फूट-फूट कर रो पड़े. उनके साथ दोनों बेटे भी थे जिसकी आंखें नम थीं.लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दोनों रांची से नेमरा पहुंच चुके हैं.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग की है. उन्होंने कहा “…उनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी…मैं राष्ट्रपति से गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग करता हूं. वो वास्तव में इसके हकदार हैं. वे एक आंदोलनकारी थे और गरीबों की आवाज थे इसलिए भारत सरकार को तुरंत यह घोषणा करनी चाहिए…
गुरु जी को अंतिम विदाई देने पहुंचें टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने मोरहाबादी स्थित उनके आवास पहुंचें. इस दौरान उन्होंने कहा “ममता बनर्जी और हम सभी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के लोग एक ऐसे व्यक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जो सचमुच एक महान व्यक्ति थे.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक