मुंबई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज में शिखर धवन को भारतीय टीम की कप्तानी फिर से सौंपी जा सकती है. वहीं सीरीज में भारत के उन सभी खिलाड़ियों को आराम देने की बात सामने आ रही है, जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की टीम में शामिल हैं. इसके साथ ही वीवीएस लक्ष्मण को सीरीज में भारत का कोच बनाए जाने की भी बात कही जा रही है.

टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण इस साल 16 अक्तूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. इससे पहले भारत 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा. पहला टी20 मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया जाएगा. दूसरा मैच दो अक्तूबर, 2022 को गुवाहाटी में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर खेला जाएगा, इसके बाद चार अक्तूबर को इंदौर में आखिरी टी20 मैच होगा. वनडे सीरीज की शुरुआत छह अक्तूबर को लखनऊ से होगी. सीरीज का दूसरा मैच नौ अक्तूबर को रांची और तीसरा मैच 11 अक्तूबर को दिल्ली में खेला जाएगा.

शानदार रही है धवन की कप्तानी

शिखर धवन कई मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्हें वनडे और टी20 टीम की कप्तानी दे गई थी. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी धवन ने अपनी कप्तानी में शानदार जीत दिलाई. जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्हें भारत का कप्तान बनाया गया था, लेकिन बाद में केएल राहुल के फिट होने पर उन्हें भारतीय टीम की कमान दी गई थी.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…

इसे भी पढ़ें :