दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन अपने फनी अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. क्रिकेट के साथ-साथ इंस्टाग्राम रील्स के भी राजा हैं. ट्रेंड हो रहे इंस्टाग्राम रील्स में ये बल्लेबाज कभी भी पीछे नहीं रहते. शिखर हर दिन फैंस के साथ कोई ना कोई मजेदार रील शेयर करते हैं. इस कड़ी में उन्होंने अब एक ऐसी ही रील्स फैन्स के साथ साझा किया है.

इसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इसमें फनी अंदाज में एक डुप्लीकेट शिखर धवन को ओरिजनल धवन से रिप्लेस करते हुए दिखाया गया है. इस देखकर ओरिजनल धवन भी हैरान नजर आते हैं. इस रील में धवन का अंदाज काफी फनी लग रहा है और लोग इससे पसंद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – 5 साल बाद फिर लोगों के दिलों पर कब्जा करेगी कुमार शानू और अलका याज्ञनिक की जोड़ी, वापस आएगा 90 का दशक … 

दरअसल, यह वीडियो धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें दिखाया गया कि धवन कैमरे में देखकर अपनी हेयरस्टाइल ठीक कर रहे होते हैं, तभी ऊपर से दूसरी स्लाइड आती है. उसमें डुप्लीकेट धवन को दिखाया गया. धीरे-धीरे डुप्लीकेट धवन की फोटो पूरे वीडियो पर कब्जा जमा लेती है.

चाय की दुकान पर खड़े दिखे डुप्लीकेट धवन

इस वीडियो में जिस डुप्लीकेट धवन को दिखाया गया है. उसकी हेयरस्टाइल बिल्कुल ओरिजनल धवन की तरह ही दिखाई दे रही है. उसने शिवाजी महाराज की प्रिंट वाली टी-शर्ट पहनी हुई है. माथे पर तिलक लगाया हुआ है. डुप्लीकेट धवन फोटो में किसी नुक्कड़ की चाय की दुकान पर खड़े दिखाई दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CaFCqUVBTiq/

क्रिकेट के खेल में उतार-चढ़ाव आता ही रहता है, ऐसा ही कुछ काफी बार टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन के साथ भी हुआ है. लेकिन उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी ने कभी हार नहीं मानी है और हर बार टीम में शानदार वापसी की है. इस बार भी धवन ने टीम इंडिया में वापसी करते हुए कुछ ऐसा ही धमाका किया, जिसके बाद उनकी जगह टीम में फिर से पक्की हो गई है.

अब पंजाब के लिए खेलेंगे गब्बर

शिखर धवन के लिए इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन काफी शानदार रहा, इसमें उन्हें अच्छी खासी रकम मिली है. उन्हें पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ से ज्यादा रुपए की बोली लगाकर धवन को अपनी टीम में शामिल किया है. इससे पहले गब्बर काफी समय से दिल्ली की टीम से खेल रहे थे और उससे पहले वो SRH टीम का हिस्सा थे. दूसरी ओर अब कई खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें बताया जा रहा कि धवन को इस सीजन के लिए पंजाब टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन इसे लेकर अभी तक कुछ भी तस्वीर साफ नहीं है.

इसे भी पढ़ें – हिंदुस्तानी भाऊ को मुंबई सेशन्स कोर्ट से मिली जमानत, 1 फरवरी को किया गया था गिरफ्तार … 

टी20 सीरीज से बाहर हैं धवन

बता दें कि शिखर धवन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेला है. इसमें उन्हें सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था. इस मुकाबले में धवन ने सिर्फ 10 रन बनाए थे. फिलहाल, टीम इंडिया ने अपने घर में विंडीज के खिलाफ ही टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के लिए धवन को स्क्वॉड में नहीं चुना गया है. विंडीज से पहले धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में तीन वनडे की सीरीज खेली थी. इसमें धवन ने दो फिफ्टी जमाई थीं.