मुंबई. अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने परिवार, दोस्तों और राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) समेत उनका समर्थन करने वाले सभी लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से धन्यवाद दिया है. 35 साल धवन को शनिवार को खेल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए सभी लोगों को समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया है. ट्वीट करते हुए धवन ने लिखा “अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं जो इस सफर में मेरे साथ खड़े रहे मेरे कोच, डॉक्टर, सहयोगी स्टाफ, बीसीसीआई, टीम के साथी, सभी प्रशंसक, मेरे दोस्त और मेरा परिवार.”
इसे भी पढ़ें – ट्रोल होने के बाद हसन अली ने पाकिस्तान की आवाम से मांगी माफी, कहा- अपनी अपेक्षाओं को मुझ पर से …
Aap sabhi ke pyaar aur saath ke bina ye possible nahi ho pata. Ye ek bohot hi unbelievable feeling hoti hai Jab aapka hard work acknowledge kara jaata hai aur mai sab logo ke liye apna Bohot bohot abhaar vyakt karna chahta hu. 😊🙏 pic.twitter.com/yxEQJaqmRf
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) November 14, 2021
धवन ने आगे लिखा “आप सभी के प्यार और साथ के बिना ये संभव नहीं हो पाता. ये एक बहुत ही अविश्वसनीय अहसास होता है जब आपकी कड़ी मेहनत को सराहा जाता है और मैं सब लोगों का बहुत-बहुत आभार जताना चाहता हूं. मैं अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए और कड़ी मेहनत करूंगा. सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई.”
इसे भी पढ़ें – जीवन में अगर उत्पन्न हो रहा है आर्थिक कष्ट, तो करें गजेंद्र मोक्ष का पाठ और मंगल का व्रत, समस्याओं से मिलेगी मुक्ति …
दिल्ली के बल्लेबाज शिखर धवन ने 145 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया हैं और 45.55 की औसत से 17 शतक और 33 अर्धशतक के साथ 6,105 रन बनाए हैं. उनके पास एकदिवसीय क्रिकेट में 2000 और 3000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय होने का रिकॉर्ड है. वह 50 ओवर के क्रिकेट में 4,000 और 5,000 रन तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय भी हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक