Sports news. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. हालांकि, यह सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम में वापसी को लेकर कड़ी मेहनत कर रहा है. पिछले महीने ऐसी खबर चली थी कि धवन को एशियन गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया जाएगा. लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ तो उन्हें स्क्वॉड में जगह भी नहीं मिली. बावजूद इसके बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को उम्मीद है कि वह राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे.

बता दें कि, 37 वर्षीय धवन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले वर्ष दिसंबर में खेला था. यह एक वनडे मैच था, जबकि उन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2021 में खेला था. भारतीय टीम के कप्तान और धवन के पूर्व ओपनिंग साझेदार रोहित शर्मा तथा युवा शुभमन गिल की सलामी जोड़ी हिट होने के बाद से दिल्ली के इस खिलाड़ी की टीम में वापसी मुश्किल हो गई है. धवन ने अपनी टीम में वापसी और अन्य योजना के बारे में खुलकर बात की.

धवन ने कहा कि बिलकुल, अगर मेरी वापसी होती तो मैं पूरी तरह तैयार हूं. इसलिए मैं खुद को हमेशा फिट रखता हूं. तो मुझे मौका मिलेगा तो मैं तैयार रहूंगा. फिर चाहे एक प्रतिशत हो या 20, मेरी वापसी की संभावना तो है ही. उन्होंने कहा कि मैं अभी भी ट्रेनिंग और अपने खेल को एन्जॉय कर रहा हूं. यही चीजें हैं जो मेरे कंट्रोल में हैं. जो भी निर्णय होगा, मैं उसका सम्मान करूंगा. अगर भारतीय टीम में उनकी वापसी नहीं होती है तो उनकी नजर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और घरेलू टूर्नामेंट पर होगी. मैंने अपने भविष्य को लेकर अभी किसी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सिलेक्टर से बात नहीं की.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें