Shikhar Dhawan : टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. अपने 13 साल के ऐतिहासिक करियर में धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैचों में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं.

शिखर धवन….ये वो नाम है जो टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में हमेशा ही शुमार रहेगा. 24 अगस्त 2024 को धवन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. इस दिग्गज ने 133 साल तक टीम इंडिया के लिए खेला. इस दौरान रनों की बारिश की. धवन को टीम इंडिया का गब्बर कहा जाता है. अपने नाम तरह इस खिलाड़ी ने टीम को शिखर पर ले जाने के लिए मेहनत की. 13 साल के क्रिकेटिंग सफर में धवन ने एक से बढ़कर एक पारियां खेलीं.

हम आपके लिए उनके वो 5 रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जो धवन को दूसरों से अलग और खास बनाते हैं. धवन के अलावा यह कमाल कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर पाया है.

शिखर धवन के 5 खास रिकॉर्ड (Shikhar Dhawan)

डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक

    शिखर धवन आते ही छा गए थे. उन्होंने आज से 11 साल पहले 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने सबसे तेज शतक ठोका था. धवन ने 85 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की थी. उस पारी में उन्होंने 187 रन बनाए थे. धवन के बाद कोई भी खिलाड़ी डेब्यू में उनसे तेज शतक नहीं लगा पाया.

    100वें वनडे में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर

      बाएं हाथ के स्टार बैटर शिखर धवन इंटरनेशनल करियर के 100वें वनडे मैच में शतक जमाने वाले पहले और इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. धवन ने जोहानिसबर्ग के मैदान पर 105 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 109 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.  

      IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाए

        साल 2008 से ही आईपीएल खेल रहे धवन अलग-अलग कुल 5 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. वो इस लीग में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले क्रिकेटर हैं. धवन ने 222 मैचों में 786 चौके लगाए हैं.

        2 बार गोल्डन बैट जीता

          गब्बर नाम से मशहूर शिखर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार 2 बार गोल्डन बैट जीतने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं. उन्होंने 2013 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाकर यह कमाल किया था.

          भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 2000 और 3000 रन

            शिखर धवन टीम इंडिया के लिए वनडे में सबसे तेज 2 हजार और 3 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.