बेमेतरा। जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा जारी की गई पदोन्नति सूची में त्रूटि का आरोप लगा है. शिक्षक पंचायत ननि एम्पलाईज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग ने सूची में आरक्षण संबंधी त्रुटि का आरोप लगाया है. नवरंग ने आरोप लगाया है कि पदोन्नति सूची में नवरंग ने पदोन्नति सूची में रोस्टर का पालन नहीं किया गया है.
नवरंग का कहना है कि इस मामले में जिला पंचायत सीईओ एस आलोक से उनके नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर इसकी शिकायत की. मुलाकात में सीईओ ने माना है कि त्रुटिवट पदोन्नति लिस्ट जारी हो गई है. जिसे सुधार कर नई लिस्ट जारी की जाएगी.
नवरंग का कहना है कि बस्तर, मुंगेली, बिलासपुर जिलापंचायत के समान ही बेमेतरा जिला में भी आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया था. जिसकी वजह से पदोन्नति के अनारक्षित बिन्दु में वरिष्ठता और योग्यता के बावजूद आरक्षित वर्गों को स्थान नहीं दिया जा रहा था.
इस मामले में जिला पंचायत सीईओ एस आलोक से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन सामान्य सभा की बैठक में होने की वजह से इस पर बात नहीं हो सकी है.