रायपुर। हड़ताली शिक्षाकर्मियों और सरकार के बीच लगातार तनातनी जारी है. न सरकार झुकने के लिए तैयार है और न ही शिक्षाकर्मी अपना कदम वापस लेने के मूड़ में हैं. शनिवार को सरकार ने जहां 5 शिक्षाकर्मियों की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है तो वहीं रविवार को शिक्षाकर्मियों ने भी सरकार के इस आदेश का होलिका दहन कर दिया है.

आर-पार की लड़ाई का मूड़ बनाकर हड़ताल में बैठे शिक्षाकर्मियो ने आज सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. उन्होंने अभनपुर के झांकी में पदस्थ शिक्षाकर्मी जितेन्द्र सिन्हा के ऊपर की गई कार्रवाई को गलत बताया है.

उनका कहना है कि जितेन्द्र पर कार्रवाई जनपद पंचायत को करना था लेकिन जिला पंचायत ने कार्रवाई की है. जो कि सरासर गलत है.

वहीं जितेन्द्र का कहना है कि उसके ऊपर जो कार्रवाई की गई है वो नियम विपरीत हुई है, उन्हें बगैर नोटिस बगैर सूचना के बर्खास्त कर दिया गया है. यही नहीं शनिवार को बर्खास्तगी का जो आदेश जारी किया गया था शिक्षाकर्मियों ने सरकार के उस आदेश का विरोध करते हुए उसकी प्रतियों को आग के हवाले कर दिया.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=b9LaRTMO510[/embedyt]