रायपुर। शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा ने एक बार फिर आंदोलन पर जाने की चेतावनी दी है. दरअसल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखा है, जिसमें संजय शर्मा व्याख्याता पंचायत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पंधी, मस्तूरी के ऊपर की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई को निरस्त करने की मांग की गई है. दरअसल संजय शर्मा को बर्खास्त कर दिया गया था.
बता दें कि पत्र में लिखा है कि मोर्चा के प्रदेशव्यापी आह्वान पर 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 20 नवंबर से शिक्षक पंचायत संवर्ग आंदोलन पर रहे, जिन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई थी. बाद में 4-5 दिसंबर दरम्यानी रात को बिना शर्त के शिक्षाकर्मियों ने आंदोलन वापस ले लिया. जिसके बाद बिलासपुर जिले को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षक पंचायत संवर्ग को बहाल किया गया और अनुशासनात्मक कार्रवाई को निरस्त किया गया.
एप्लीकेशन में इस बात का जिक्र किया गया है कि रायगढ़ जिला पंचायत द्वारा बर्खास्तगी आदेश को सामान्य प्रशासन समिति के अनुमोदन के बाद निरस्त किया गया, जबकि जिला पंचायत बिलासपुर ने बर्खास्तगी रद्द करने के लिए अनुमोदन भी नहीं किया है.
शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा ने चेतावनी दी है कि प्रांतीय संचालक संजय शर्मा की बर्खास्तगी एक हफ्ते के अंदर रद्द की जाए, नहीं तो मोर्चा फिर से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.