टोमनलाल सिन्हा, मगरलोड।  ब्लाक में एक बार फिर स्कूल टीचर का बेरहम चेहरा सामने आया है . मामला धमतरी जिले के मगरलोड इलाके के बकोरी प्राथमिक शाला का है. यहां एक शिक्षाकर्मी आए दिन सवाल के नाम पर स्कूली बच्चों को प्रताड़ित कर रहा है. स्कूली बच्चों व्दारा सही जवाब दिए जाने पर भी मारपीट  किया करता है.

शिक्षाकर्मी के लगातार प्रताड़ना से तंग बकोरी गांव के ही रहने वाले कक्षा चाैथी के छात्र ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने मगरलोड पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराया है. दरअसल इन दिनों प्राथमिक शाला बकोरी में पदस्थ शिक्षाकर्मी टिंकू गुरुजी द्वारा स्कूली बच्चों के प्रति सख्त रवैये बरते जाने से पालक खासे चिंतित है. हाल ही में सवाल का जवाब नहीं दिए जाने पर मोंटू नाम के छात्र की बेदम पिटाई कर दी. जिसकी वजह से बच्चे के गाल और गले में सूजन आ गया है.

बताया जा रहा है कि स्कूल टीचर  संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर  बच्चों की निर्दयता से पिटाई करता है. हालांकि इस बीच पिता ने कई बार बच्चे से मारपीट को लेकर स्कूल टीचर से जवाब तलब भी किया. लेकिन बावजूद इसके स्कूल टीचर बच्चे को पीटता रहता था.

शिक्षाकर्मी के रवैये से परेशान पिता ने आखिरकार इसकी शिकायत थाने में कर दी. यहां भी पुलिस का बेहरम चेहरा सामने आया.  स्कूल टीचर पर कार्रवाई करने की बजाय अयोग्य अपराध बताकर बच्चे के माता-पिता को न्यायालय की शरण में जाने की सलाह दे दी. फिलहाल बच्चे के माता-पिता स्कूल टीचर पर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं. ताकि भविष्य में ऐसी हरकत  दूसरे बच्चों के साथ न कर सके.