राजीव मिश्रा, भिलाई. जिस लड़की की कुछ दिनों बाद डोली उठनी थी. उस लड़की ने डोली उठने के पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने के पहले लड़की ने अपने होने वाले पति को फोन भी किया था. वही घटना के समय लड़की के माता-पिता शुगुन देने के लिए लड़के के यहां गये हुए थे. लड़की शिक्षाकर्मी वर्ग 1 के पद पर कार्यरत थी.
मामला भिलाई के सेक्टर 4 का है. जहां रहने वाली रश्मि सिंह की शादी उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तय हुई थी. जो की 27 अप्रैल को होनी थी. इसके लिए रश्मि के माता-पिता लड़के को शगुन देने के लिए उन्नाव रवाना हुए थे, लेकिन उनके वहां पहुंचने के पहले ही रश्मि ने अपने होने वाले पति को फोन कर बताया कि यह शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हो रही है और उसके बाद रश्मि ने घर में ही उपर के कमरे में जाकर फांसी लगा ली. इस दौरान लड़की ने एक सुसाईड नोट भी छोड़ा है.
वही घटना के बाद भट्टी थाना पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रश्मि के पास मिले सुसाईड नोट को भी जब्त कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.