रायपुर. शिक्षाकर्मियों ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 2 दिसंबर से रायपुर में जंगी प्रदर्शन करेंगे. शिक्षाकर्मी नेताओं और सरकार के बीच वार्ता विफल होने के बाद इस फैसले पर कायम रहने का ऐलान किया गया. ये कार्यक्रम पहले से ही प्रस्तावित था. लेकिन सरकार ने बातचीत में बुलाकर सकारात्मक संकेत दिए. लेकिन बातचीत बेनतीजा होने के बाद शिक्षाकर्मी आंदोलन के रणनीतिकारों ने बैठक की और अपने पुराने फैसले के मुताबिक 2 दिसंबर को रायपुर में प्रदेश व्यापी आंदोलन जारी रखने का फैसला किया.

2 दिसंबर को शिक्षाकर्मी आगे की रणनीति तय करेंगे पर इस बात पर सबके बीच सहमति है कि आंदोलन को यहीं से आगे बढ़ाया जाएगा. आज बेनतीजा हुई बैठक के बाद से संगठन के नेताओं ने फोन और एसएमएस और व्हाट्सअप से अपने पदाधिकारियों को पूरे प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को बुलाने का काम शुरु कर दिया है. उम्मीद की जा रही है कि आधी रात से शिक्षाकर्मियों का रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरु हो जाएगा.

हालांकि अभी आंदोलन ईदगाह मैदान में चल रहा है लेकिन शनिवार के आंदोलन के लिए प्रशासन ने फौरी तौर पर इन्हें बूढ़ापारा मैदान में जमा होने को कहा है. प्रदेश में करीब पौने दो लाख शिक्षाकर्मी हैं. इनमें से अगर एक चौथाई भी रायपुर पहुंच गए. तो प्रशासन के हाथ पैर फूल जाएंगे. सबसे बड़ी समस्या इन्हें जगह आवंटित करने में आएगी. लिहाज़ा इस संबंध में प्रशासन अभी बैठक करेगा उसके बाद जगह आवंटित की जाएगी.