रायपुर. राज्य सरकार ने शिक्षाकर्मियों को बड़ी राहत देते हुए हड़ताल अवधि का वेतन जारी करने के आदेश दिया है. इस आशय का पत्र संचालनालय पंचायत ने सभी सभी जिला पंचायत और जनपद पंचायतों को भेज दिया है.

शिक्षाकर्मियों ने संविलयन और वेतन वृद्धि को लेकर 20 नवंबर से 4 दिसंबर तक हड़ताल किया था. इस दौरान सरकार के साथ हुए समझौते के तहत 4 दिसंबर को शिक्षाकर्मियों ने आधी रात अपनी हड़ताल खत्म कर दी. हड़ताल के दौरान प्रशासन ने इन्हें रायपुर में जगह नहीं दी. जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ.

हड़ताल के बाद सरकार ने बर्खास्त शिक्षाकर्मियों को बहाल कर दिया. अब ये नई राहत दे दी है. पिछले कई दिनों से शिक्षाकर्मी इस बात की मांग कर रहे थे.

अनुशासनात्मक कार्रवाई भी निरस्त

हड़ताल के दौरान सरकार ने जिन शिक्षाकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी, उस कार्रवाई को भी सरकार ने निरस्त करने के आदेश दिए हैं. सरकार के इस आदेश के बाद उन शिक्षाकर्मियों को इसका फायदा मिलेगा जिन्हें हड़ताल के दौरान कार्रवाई करते हुए दूसरे जिलों में तबादला कर दिया गया था. अब उनकी वापसी अपने जिले में संभव हो सकेगी.