रमेश सिन्हा, पिथौरा। छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद अब वे स्कूलों में लौटने लगे हैं. कल महासमुंद के पिथौरा ब्लॉक के चारभाटा में गांववालों ने शिक्षकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. दरअसल हड़ताल के बाद जब शिक्षाकर्मी वापस यहां स्कूल में पहुंचे, तो गांववालों ने उन्हें स्कूल के अंदर आने से रोक दिया. गांववाले काफी आक्रोशित थे. जिससे शिक्षाकर्मी भी सकते में आ गए.
गांववाले और बच्चों के परिजनों ने शिक्षाकर्मियों से कहा कि जब तक वे आगे हड़ताल पर नहीं जाने के लिए पेपर साइन करके देंगे, तब तक उन्हें स्कूल में पढ़ाने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए शिक्षाकर्मी तैयार नहीं हुए. जिसके बाद गांववालों ने भी स्कूल में तालाबंदी कर दी.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी चारभाटा स्कूल पहुंचे. उन्होंने शिक्षाकर्मियों और गांववालों के बीच सुलह कराई. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने खुद के लेटर पैड पर शिक्षाकर्मियों से साइन कराया और इस बात की जिम्मेदारी ली कि शिक्षाकर्मी इस सत्र में हड़ताल नहीं करेंगे.
वहीं गांववालों ने शिक्षा अधिकारी से ये भी मांग रखी कि शिक्षाकर्मियों की हड़ताल के दौरान पंचायत की ओर से जो लोग स्कूलों में पढ़ा रहे थे, वे आगे भी स्कूल में शिक्षा दान करते रहेंगे. इस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने अपनी सहमति जताई है.
बता दें कि चारभाटा प्राथमिक, मिडिल और हायर सेंकेंड्री स्कूल में कुल 13 पंचायत शिक्षाकर्मी पदस्थ हैं.
शिक्षाकर्मियों का स्वागत
वहीं पिथौरा के ग्राम खैरखुठा स्कूल में हड़ताल से लौटे शिक्षाकर्मियों का स्वागत किया गया और उन्हें फूलों की माला पहनाई गई.