![](https://d2cj5v6cg2a14e.cloudfront.net/wp-content/uploads/2017/06/cabinet-1-300x167.jpg)
![](https://d2cj5v6cg2a14e.cloudfront.net/wp-content/uploads/2017/06/IMG-20170613-WA0023-e1497361630855-300x146.jpg)
राज्य शासन के आला सूत्र ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई गई समिति ने शिक्षकों की कमीं दूर करने का एक फार्मूला तैयार किया है. इस फॉर्मूले के तहत वरिष्ठ शिक्षाकर्मियों को प्रधानपाठक और प्राचार्य पद पर पदोन्नत करने का प्रस्ताव है. साथ ही विषय विशेषज्ञों की भारी कमीं को देखते हुए भी इन पदों पर विशेष भर्ती प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी गई है.
माना जा रहा है कि 11 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बै्ठक में समिति के प्रस्ताव को रखा जायेगा और इनमें से ज्यादातर प्रस्ताव को कैबिनेट अपनी मंजूरी दे सकती है. सूत्र ने बताया कि कैबिनेट की पिछली दो बै्ठकों में जिस प्रकार मंत्रियों में शिक्षकों की कमीं को लेकर नाराजगी देखी गई,उससेे लगता है कि इस बार कैबिनेट इस संबंध में कोई ठोस फैसला ले लेगी.