रायपुर. शिक्षाकर्मियों के साथ हाईपावर कमेटी की बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव अजय सिंह ने संविलियन के मसले पर शिक्षाकर्मियों को सकारात्मक संकेत मिले हैं. इस बात की जानकारी लल्लूराम डॉट के लाइव शो में शिक्षाकर्मी नेता केदार जैन और विकास सिंह राजपूत ने ने दी. केदार जैन ने बताया कि बैठक में शिक्षाकर्मियों की ओर से पांच संगठन के प्रमुखों को बोलने का मौका मिला. जिसमें से दो मोर्चा पदाधिकारी थे.

मोर्चा की ओर से खुद केदार जैन और चंद्रदेव राय को बोलने का मौका मिला. केदार जैन ने बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव के सामने संविलियन की मांग रखी. इस पर केदार जैन ने 26 अप्रैल 2013 को छत्तीसगढ़ के तात्कालीन मुख्य सचिव सुनील कुमार की बातचीत का हवाला दिया. सुनील कुमार ने कथित रुप से कहा था कि जो मध्यप्रदेश में हुआ है वही छत्तीसगढ़ में होगा.

केदार जैन और विकास सिंह राजपूत ने बताया कि शिक्षाकर्मी नेताओं ने तब 26 अप्रैल 2013 को शिक्षाकर्मियों के आंदोलनकारी समिति की बैठक मुख्य सचिव के कक्ष में हुई थी. बैठक में शिक्षाकर्मी नेताओं ने सुनील कुमार को बताया कि मध्यप्रदेश में संविलियन होने की जानकारी आ रही है. इस पर तात्कीन मुख्य सचिव सुनील कुमार ने मीटिंग में ही मध्यप्रदेश के तात्कालीन मुख्य सचिव को फोन लगाया. बातचीत के बाद सुनील कुमार ने शिक्षाकर्मियों को तब आश्वासन दिया था कि अभी मध्यप्रदेश में कुछ नहीं हो रहा है.  उन्होंने शिक्षाकर्मियों से कहा कि जो मध्यप्रदेश में होगा वही छत्तीसगढ़ में होगा.

इस बात का ज़िक्र करते हुए शिक्षाकर्मी नेताओं ने शासन को उसका वादा याद दिलाया. इस पर छत्तीसगढ़ के मौजूदा मुख्य सचिव अजय सिंह ने पूछा कि क्या मध्यप्रदेश में इसका बजटीय प्रावधान कर दिया गया है. शिक्षाकर्मी नेताओं ने बताया कि वहां मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी है और राज्यपाल ने अपने अभिभाषण से सरकार की मंशा विधानसभा में जाहिर कर दी है. शिक्षाकर्मी नेताओं ने मुख्य सचिव अजय सिंह को बताया कि वहां इसे लागू करने की प्रक्रिया चल रही है. इस पर मुख्य सचिव ने उन्हें इसकी जानकारी मंगवाकर अध्ययन करने की बात कही.

सीएस की इस बात को शिक्षाकर्मी बेदह सकारात्मक मान रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि शासन देर-सबेर संविलियन का ऐलान कर देगी. हालांकि हाईपावर कमेटी के एजेंडे में संविलियन नहीं है. वहीं कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने कहा है कि जिस तरीके से कांग्रेस की तब की राजस्थान सरकार ने शिक्षाकर्मियों का वहां संविलियन किया था उसी तरह से वो सत्ता में आने के बाद करेगी.

शिक्षाकर्मी नेताओं से मुख्य सचिव अजय सिंह से संविलियन पर हाईपावर मीटिंग में हुई बात की जानकारी इस शो में दी