अमित श्रीवास्तव, कोरिया। जिले के सोनहत विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत तुर्री पानी के स्कूल में कलेक्टर द्वारा एक शिक्षक की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा  है। कलेक्टर के द्वारा शिक्षक के साथ की गई मारपीट के मामले को लेकर जिले के शिक्षक  एकजुट होने लगे हैं ।
इस मामले की वजह से जिले के शिक्षकों में काफी रोष है, शिक्षाकर्मी संघ ने कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शहर में शिक्षाकर्मी संघ ने रैली निकाली और सोनहत थाने में कलेक्टर के खिलाफ शिकायत सौंपते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस ने भी शिक्षाकर्मी संघ को अपना समर्थन दिया है। जिला उपाध्यक्ष गुलाब कमरो भी रैली में शामिल हुए।
शिक्षाकर्मी संघ इस मामले को लेकर 31 जुलाई से जिले के सभी स्कूलों में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर संयुक्त जिला कार्यालय बैकुंठपुर के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
क्या है मामला 
मामला शुक्रवार का है जिला मुख्यालय से लगभग तीस किलोमीटर दूर विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत तुर्रीपानी में स्थित प्राथमिक शाला में कलेक्टर कोरिया नरेंद्र दुग्गा औचक निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान स्कूल के प्रधान पाठक हीरा सिंह स्कूल में नहीं मिले और स्कूल में गंदगी मिली तो कलेक्टर साहब ने अपना आपा खो दिया।
आरोप है कि कुछ ही देर के बाद जब स्कूल के प्रधान पाठक हीरा सिंह वहां पहुंचे तो कलेक्टर ने आव देखा न ताव, उन्होंने बच्चों के सामने ही प्रधान पाठक को दो झापड़ रसीद कर दिए। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि स्कूल में कुछ बच्चे नियमित रूप से नहीं आ रहे थे। इसके बारे में पता करने के लिए वे उन बच्चों के घर गए हुए थे और उस दिन स्कूल की स्वीपर  नहीं आई थी। इस वजह से स्कूल में साफ-सफाई नहीं थी।
साफ-सफाई ना होने के कारण कलेक्टर ने उनके साथ मारपीट की है। शिक्षक ने कहा है कि अगर इस मामले में न्याय नहीं मिलता है तो वे शिक्षक की नौकरी नहीं करना चाहेंगे। वहीं इस मामले में कलेक्टर कोरिया से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पाई।