रायपुर। 14 फरवरी को शिक्षाकर्मी राजधानी में शपथग्रहण और सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं. इसमें हड़ताल पर रहने वाले शिक्षाकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. राजधानी के कचना रोड खम्हारडीह में दानवीर भामाशाह सामुदायिक भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि 14 फरवरी को पहले सत्र में सुबह 11.30 बजे प्रदेश पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. महिला प्रकोष्ठ के प्रांतीय प्रतिनिधि और जिला प्रभारी भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. वहीं प्रांतीय पदाधिकारियों का परिचय और संक्षिप्त संबोधन भी होगा.
शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने बताया कि द्वितीय सत्र में दोपहर 1.30 बजे से शिक्षक मोर्चा के तत्वाधान में 20 नवंबर 2017 से 4 दिसंबर 2017 तक 15 दिन तक चले हड़ताल में बर्खास्त और जेल जाने वाले शिक्षाकर्मी साथियों का सम्मान किया जाएगा.
2017 के हड़ताल के दौरान सेंट्रल जेल, जिला जेल, उप जेल में बंद रहने वाले शिक्षाकर्मियों का सम्मान होगा.