एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के दिवंगत पिता सुरेन्द्र शेट्टी (Surendra Shetty) की आज यानी 22 दिसंबर को 85वीं बर्थ एनिवर्सरी है. अपने पिता के बर्थ एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक फोटो शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक मजेदार नोट भी लिखा है.

शिल्पा ने पिता के साथ शेयर की कई फोटोज
बता दें कि पिता सुरेन्द्र शेट्टी (Surendra Shetty) के साथ एक्ट्रेस ने कई फोटो शेयर किया है. शेयर किए गए फोटोज में एक्ट्रेस का बेटा वियान भी अपने नाना के साथ नजर आ रहा है. वहीं, एक फोटो में दोनों शेट्टी सिस्टर्स अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘पापा, 85वें जन्मदिन की बधाई! उम्मीद है आप ऊपर स्वर्ग में अपनी सिंगल माल्ट व्हिस्की का आनंद ले रहे होंगे.’
Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …
दिल का दौरा पड़ने से हुआ था शिल्पा के पिता का निधन
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पिता सुरेन्द्र शेट्टी (Surendra Shetty) का निधन साल 2016 में हुआ था. साल 2016 के अक्टूबर महीने में उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिससे उनका निधन हो गया था. एक्ट्रेस कई खास मौके पर अपने पिता को याद करती रहती हैं.
Read More – 29 साल बाद Sunny Deol के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे Akshaye Khanna
2009 में शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से की थी शादी
बता दें कि साल 2009 में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) से शादी किया था. इस कपल ने साल 2012 में बेटे वियान का स्वागत किया, इसके बाद साल 2020 में एक्ट्रेस सरोगेसी के जरिए बेटी समीशा की मां बनीं थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


