Shimla Bishop Cotton School Kidnapping Case: हिमाचल की राजधानी शिमला के मशहूर बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के अपहृत तीनों बच्चों को हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बरामद कर लिया है। देश के प्रतिष्ठित शिमला बिशप कॉटन स्कूल के तीन बच्चों के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। किडनैपर ने तीनों बच्चों को गाड़ी में लिफ्ट देने का झांसा देकर किडनैप कर लिया था। तीनों बच्चों को कोटखाई के चैथला गांव से सुरक्षित बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे के एक कार, लोडेड गन और चाकू बरामद किया है। तीनों बच्चे छठी क्लास के स्टूडेंट हैं। इनमें अंगद हरियाणा के करनाल, हितेंद्र पंजाब के मोहाली और विदांश हिमाचल के कुल्लू का रहने वाला है। अंगद के चाचा हरियाणा कांग्रेस के नेता हैं। वह अभी पार्षद भी हैं।

आरोपी आरोपी सुमित सूद ने शेयर मार्केट में लाखों रुपए डूबने के बाद कर्ज चुकाने के लिए फिरौती की योजना बनाई थी। पुलिस ने CCTV, फोन रिकॉर्ड और वर्चुअल नंबर की मदद से आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर तीनों बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया।

हिमाचल की राजधानी शिमला के मशहूर बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के तीनों बच्चों को गाड़ी में लिफ्ट देने का झांसा देकर किडनैप किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, किडनैपर की गाड़ी में लोडेड गन और चाकू था, जिससे उसने बच्चों को डराया भी था।

रक्षाबंधन के दिन आउटिंग गेट पास लेकर घूमने निकले थे

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में उस समय हड़कंप मच गया था, जब शिमला के मशहूर बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के तीन बच्चों के अपहरण की खबर सामने आई थी। तीनों बच्चे शनिवार को रक्षाबंधन के दिन आउटिंग के लिए स्कूल से बाहर गए थे। इसके बाद जब तय समय पर तीन बच्चे नहीं लौटे तो सनसनी फैल गई. आनन-फानन में मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने तुरंत शहर की मुख्य जगहों सीसीटीवी खंगाले।

लास्ट बार स्कूल के गेट पर दिखे थे

शिकायत मिलते ही पुलिस ने छात्रों की तलाश शुरू की। SHO मनोज ने कहा के CCTV फुटेज में तीनों बच्चे लास्ट बार स्कूल के मेन गेट पर दिखे थे। तीनों बच्चों के परिजन शिमला पहुंचे पुलिस से जानकारी मिलने के बाद रविवार को बच्चों के परिजन शिमला पहुंचे। वह स्कूल से एक किलोमीटर दूर होटल में ठहरे। परिजनों ने बताया था कि बच्चे घर भी नहीं आए। इसके कुछ देर बाद पुलिस ने बच्चों को बरामद कर लिया।

ऐसे पकड़ में आया आरोपी

पुलिस के अनुसार, स्कूल के पास जहां आरोपी ने गाड़ी पार्क की, वहां स्कूल के CCTV में कैद हो गया था। सीसीटीवी में दिखा कि बाकी बच्चों के आगे निकलने के बाद लास्ट में चल रहे वेदांश, अंगद और हितेंद्र को उसने अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद कोटखाई की तरफ चला गया। इस बीच पुलिस ने जब गाड़ी नंबर की डिटेल खोजी तो यह फर्जी नंबर (DL5CS6117) दिल्ली की वैगनआर का निकला, जबकि आरोपी के पास i-10 गाड़ी है। इसका ऑर्जिनल नंबर DL8CS 0654 था।

शिमला पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद ही शिमला से परवाणू तक, शिमला से टुटू के बीच नाके लगाकर हर गाड़ी की तलाशी शुरू की, ताकि आरोपी इन बच्चों को हिमाचल से बाहर लेकर न जा पाए। मगर आरोपी चंडीगढ़ साइड जाने के बजाय ठियोग-कोटखाई की तरफ गया। कोटखाई में पेट्रोल पंप से आगे CCTV नहीं होने के बाद पुलिस ने लोकल लोगों से पूछताछ की कि ये गाड़ी किसकी है, तो लोगों ने बताया कि यह गाड़ी सूद साहब की लग रही है। इसके बाद रविवार को दिन के वक्त पुलिस उस घर में पहुंची, जहां बच्चे रखे थे। घर की तलाशी ली। तलाशी में घर की चौथी मंजिल पर तीनों बच्चे मिले। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों बच्चों का IGMC शिमला में मेडिकल करवाया गया। बच्चे पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं। हालांकि जिस वक्त पुलिस ने रेस्क्यू किया, उस दौरान बच्चे डरे हुए थे।

आरोपी खुद भी BCS से ही पढ़ा

किडनैपर सुमित सूद खुद भी BCS स्कूल से पढ़ा हुआ बताया जा रहा है। इसलिए, उसे इस स्कूल के बच्चों की मूवमेंट की जानकारी थी। आरोपी विवाहित है और 2 बच्चे हैं। एक पांचवीं और दूसरा 10वीं कक्षा में पढ़ता है। माता कोटखाई के डीएवी से प्रिंसिपल रिटायर हैं। सुमित की पत्नी ऑनलाइन बेकरी चलाती है।

विदेशी कनेक्शन का पता लगाने में जुटी पुलिस

पुलिस सूत्र बताते हैं कि जिस नंबर से फिरौती के लिए परिजनों को एक फोन कॉल आया, वह कैलिफोर्निया का नंबर था। इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह के नेतृत्व में की गई। एसएसपी शिमला ने कहा कि अपहरण के इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। इसी के साथ पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के साथ ही कॉल रिकॉर्ड और कैलिफोर्निया के वर्चुअल नंबर से कॉल को लेकर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः- पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m