मुंबई. शिरडी के साईं बाबा के जन्म स्थान को लेकर अब महाराष्ट्र में नया विवाद शुरू हो गया है. जिसके बाद अब शिरडी शहर को अनिश्चितकालीन के लिए बंद किया जा रहा है.
दरअसल विवाद की पूरी वजह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का वह बयान हैं जिसमें उन्होंने साईं बाबा का जन्म स्थान परभणी जिले के पारथी गांव को बताया है. इसी बयान के बाद से शिरडी गांव के लोगों में गुस्सा है. इसी लिए शिरडी में साईं बाबा के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों को मंदिर में साईं बाबा के दर्शन तो मिलेंगे लेकिन शहर में रहने और खाने पीने की सुविधा नहीं मिलेगी.
साईं दरबार में टूटा रिकॉर्ड, 2019 में आया ‘इतने’ सौ करोड़ का चढ़ावा…
सीएम उद्धव ठाकरे ने ये बयान औरंगाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि परभणी जिले के नजदीक पारथी गांव में जिस जगह पर साईं बाबा का जन्म हुआ था, वहां 100 करोड़ रुपए का विकास काम करेंगे और पारथी गांव में इस प्रोजेक्ट को अमल में लाया जाएगा.
इस फैसले को अमल में लाने के लिए और आखिरी चर्चा करने के लिए शनिवार शाम को शिरडी ग्राम समाज की तरफ से एक बैठक आयोजित की गई है. इसके अलावा आज शुक्रवार के दिन शिरडी गांव के मुख्य पदाधिकारी और स्थानीय ग्रामीणों के साथ चर्चा की जा रही है. इस बंद में शहरी भाग से लेकर ग्रामीण भाग के सभी लोग शामिल हों इसका प्रयास किया जा रहा है.
शिरडी आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसलिए 2 दिन पहले ही शिरडी बंद का संदेश पूरे देश भर में दिया जा रहा है.
महाराष्ट्र सरकार पर साईं की कृपा, बाबा ने दिया 500 करोड़ लोन, न लगेगा ब्याज न लौटाने की कोई समय सीमा…