Shiromani Akali Dal Student Wing Executive Announced: चंडीगढ़. शिरोमणि अकाली दल की छात्र विंग (एसओआई) के को-ऑर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना और एसओआई के प्रधान रणबीर सिंह ढिल्लों ने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद शनिवार को एसओआई की नई कार्यकारिणी की घोषणा की.

Also Read This: पंजाब ने बनाया रिकॉर्ड: 4 साल में 61 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां, सीएम मान बोले- “सब कुछ मेरिट पर”

Also Read This: मोगा में चुनावी रंजिश: कांग्रेसी नेता की 16 गोलियां मारकर हत्या

चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय से जारी सूचना के अनुसार, जोन वाइज मेहनती छात्र नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जशन औलख को मालवा जोन-1 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जिसमें फिरोजपुर, फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, बठिंडा और जिला मानसा शामिल हैं. वहीं अर्श माणकवाला को मालवा जोन-2 का अध्यक्ष बनाया गया है, जिसमें मोगा, लुधियाना, बरनाला और जिला मालेरकोटला शामिल हैं.

कुलदीप सिंह झिंझर को मालवा जोन-3 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस जोन में रोपड़, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर और पुलिस जिला खन्ना शामिल हैं. सुखविंद्र सिंह औजला को दोआबा जोन का अध्यक्ष बनाया गया है. हरकमल सिंह भूरेगिल को माझा जोन का वर्किंग प्रधान नियुक्त किया गया है, जबकि तरनदीप सिंह चीमा को चंडीगढ़ यूटी का प्रधान बनाया गया है.

Also Read This: Punjab News: मेडिकल स्टोर संचालक से गैंगस्टर ने की थी 10 लाख की डीमांड, नहीं दिए तो नकाबपोशों ने की 3 राउंड फायरिंग…

उन्होंने बताया कि दिल्ली यूनिट का भी गठन किया गया है. इसके तहत मनदीप सिंह को संरक्षक, मनजोत सिंह को कन्वीनर, हरमनप्रीत सिंह को दिल्ली यूनिट का प्रधान, एकम सिंह को सचिव जनरल, जसकरनपाल सिंह को उपाध्यक्ष, तेजप्रीत सिंह को जनरल सचिव और हरगुण सिंह को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.

गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना और रणबीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि हरकमल सिंह को एसओआई का सचिव जनरल नियुक्त किया गया है. वहीं एसओआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आकेश कमलजीत सिंह बुढलाडा, हरमन सिंह रंधावा अमृतसर, गुरकीरत सिंह पनाग फतेहगढ़ साहिब और गुरबाज सिंह बाठ गुरदासपुर को जिम्मेदारी दी गई है.

Also Read This: ठंड और घने कोहरे का असर: अमृतसर में स्कूलों का बदला समय, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

एसओआई के उपाध्यक्ष के रूप में अमनदीप सिंह सरदूलगढ़, हृदयपाल सिंह सेखों गिद्दड़बाहा, परमराज सिंह राजपुरा, दीक्षित भट्टी फिरोजपुर, अनहद पराशर पठानकोट, तानिश भनोट लुधियाना, सौरव शेरखां फिरोजपुर, जशन संधू बाजक बठिंडा और अक्षय कुमार जैंटी गुरुहरसहाय को नियुक्त किया गया है.

जनरल सचिव पद पर सुखवीर सिंह मोहाली, गुरकीमत सिंह लांबी, इवनाज सिंह धनोआ मलोट, सिमरनजीत सिंह पटियालवी, मनप्रीत सिंह गुरुहरसहाय और कुलदीप सिंह बलसूहा पठानकोट को जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि करनदीप सिंह और अर्श बत्तरा को एसओआई का प्रवक्ता बनाया गया है, जबकि शम्मी कंग एसओआई के आईटी इंचार्ज होंगे.

Also Read This: राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पटियाला में, राज्यपाल फहराएंगे तिरंगा, मुख्यमंत्री होशियारपुर में करेंगे ध्वजारोहण