चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की. राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा नीत शिरोमणि अकाली दल पार्टी राज्य में बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री और ढींढसा के बेटे परमिंदर सिंह लहरागागा सीट से चुनाव लड़ेंगे. परमिंदर सिंह मौजूदा विधानसभा में भी लहरागागा से ही विधायक हैं.
उम्मीदवारों के नाम
बयान के मुताबिक, दिड़बा से सोमा सिंह को, साहनेवाल से हरप्रीत सिंह गर्चा, जैतू से पूर्व सांसद परमजीत कौर गुलशन, मेहल कलां से सुखविंदर सिंह टिब्बा को, बाघा पुराना से जगतार सिंह को, सुनाम से सनमुख सिंह को, उड़मुड़ टांडा से मनजीत सिंह को, सुल्तानपुर लोधी से जगराजपाल सिंह को, खेमकरन से दलजीत सिंह गिल को और कादियान से जौहर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं पार्टी फिल्लौर से सरवन सिंह फिल्लौर या उनके बेटे धर्मनवीर सिंह को प्रत्याशी बनाएगी. सरवन सिंह और उनके पुत्र कांग्रेस छोड़ने के बाद हाल में शिअद (संयुक्त) में शामिल हुए हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा पठानकोट से लड़ेंगे चुनाव
20 फरवरी को होगी वोटिंग, 10 मार्च को काउंटिंग
बता दें कि पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. गौरतलब है कि बीजेपी ने भी अपने 35 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कल बीजेपी ने 34 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया और फिर अलग से एक और नाम यानि अश्विनी कुमार शर्मा की उम्मीदवारी की घोषणा की गई. वे पठानकोट से प्रत्याशी बनाए गए हैं.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें