एस.वाई.एल. मुद्दे को लेकर सियासी संग्राम जारी है। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के अकाली दल के नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा का बयान सामने आया है। उन्होंने ऐलान करते हुए कि 1 नवंबर को शिरोमणि अकाली दल महाडिबेट का हिस्सा नहीं बनेगा।


अकाली नेता प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि 1 नवंबर को केंद्र की सर्वे टीम पंजाब आ रही है। केंद्र की सर्वे टीम को रोकने के लिए शिरोमणि अकाली दल ने टीमों का गठन किया है जो टीम का विरोध करेगी और पंजाब में उन्हें एस.वाई.एल. का सर्वे नहीं करने दिया जाएगा।

जिक्रयोग्य है कि सी.एम. मान 1 नवंबर को ओपन डिबेट का चैलेंज किया है। 1 नवंबर को लुधियाना में पी.ए.यू. में ओपन डिबेट के लिए जगह बुक कर दी गई है। बता दें कि सभी पार्टी के नेताओं को सी.एम. मान ने खुला चैलेंज दिया है जिसमें कई अहम मुद्दों को लेकर खुली बहस की जाएगी।