
एस.वाई.एल. मुद्दे को लेकर सियासी संग्राम जारी है। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के अकाली दल के नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा का बयान सामने आया है। उन्होंने ऐलान करते हुए कि 1 नवंबर को शिरोमणि अकाली दल महाडिबेट का हिस्सा नहीं बनेगा।
अकाली नेता प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि 1 नवंबर को केंद्र की सर्वे टीम पंजाब आ रही है। केंद्र की सर्वे टीम को रोकने के लिए शिरोमणि अकाली दल ने टीमों का गठन किया है जो टीम का विरोध करेगी और पंजाब में उन्हें एस.वाई.एल. का सर्वे नहीं करने दिया जाएगा।

जिक्रयोग्य है कि सी.एम. मान 1 नवंबर को ओपन डिबेट का चैलेंज किया है। 1 नवंबर को लुधियाना में पी.ए.यू. में ओपन डिबेट के लिए जगह बुक कर दी गई है। बता दें कि सभी पार्टी के नेताओं को सी.एम. मान ने खुला चैलेंज दिया है जिसमें कई अहम मुद्दों को लेकर खुली बहस की जाएगी।
- दो-चार और बैठा लेते! न कानून का खौफ न दुर्घटना का भय, एक ही बाइक पर फर्राटा भर रहे 6 लोग, यातायात पुलिस बेखबर
- ओडिशा सतर्कता विभाग के शिकंजे में पूर्व पीईओ, 3.26 करोड़ रुपये के सरकारी फंड के गबन का आरोप
- एक प्रेमकथा ऐसी भी…66 का दूल्हा और 57 की दुल्हन ने लिए सात फेरे, जानिए अनोखी LOVE स्टोरी की पूरी स्टोरी
- प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद पटना पहुंचे राजेश कुमार, बिहार चुनाव में कांग्रेस की भूमिका को लेकर दिया ये बड़ा बयान
- Rajasthan News: दूध की कीमतों में उछाल, 3 रुपए प्रतिलीटर महंगा