Shiv Pooja According Rashi : भगवान शिव को कल्याण का देवता माना गया है. जिनकी पूजा बेहद सरल और शीघ्र फल प्रदान करती है. हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान सप्ताह के सात दिन में सोमवार का दिन देवों के देव महादेव की पूजा के लिए समर्पित है  इस दिन शिव मंदिर में जाकर शिवजी को जल व दूध अर्पित करना चाहिए. लेकिन यदि यह पूजा राशि के अनुसार की जाए तो इसका विशेष फल मिलता है. शिव की पूजा जो जिस भाव से करता है, महादेव उसको उसी भाव से आशीर्वाद देते हैं.

राशि के अनुसार करे महादेव की पूजा (Shiv Pooja According Rashi)

मेष राशि

इस राशि के लोगों को सोमवार के दिन भगवान शिव को जल में गुड़ डालकर अभिषेक करना चाहिए. इसके साथ ही लाल आक के फूल भगवान शिव को अर्पित करें जो कि उन्हें बेहद ही प्रिय है,

वृष एवं मिथुन राशि

इस राशि के लोगों को प्रत्येक सोमवार के दिन जल में दूध डालकर भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. साथ में दही, चंदन और सफेद रंग के फूल भी अर्पित करें. ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्याएं समाप्त होती हैं.

कर्क राशि

कर्क राशि के लोग भगवान शिव का अभिषेक करते समय “ॐ नमः शिवाय!” मंत्र का 108 बार जप करें. इससे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी.

सिंह राशि

इस राशि के जातकों को जल तथा चावल भगवान शिव को चढ़ाने चाहिए तथा रोज शाम के समय शिव मंदिर जाकर घी का दीपक जलाना चाहिए. इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

कन्या राशि

कन्या राशि वाले लोगों को सोमवर के दिन ही नहीं, बल्कि हर दिन भगवान शिव को गन्ने का रस अर्पित कर भांग का पत्ता चढ़ाना चाहिए. इससे जीवन में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे

तुला एवं वृश्‍चिक राशि

इन दोनों के राशि वालों को हर सोमवार के दिन इत्र मिला हुआ जल भगवान शिव को अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से आपके ऊपर भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहेगी.

धनु राशि

धनु राशि वाले सोमवार के दिन भगवान शिव का केसर युक्त दूध से अभिषेक करें. साथ ही बेलपत्र और पीले फूल भी अर्पित करें. ऐसास करने से उनकी सभी इच्छाएं पूर्ण होंगी.

मकर राशि

इन राशि वालों को भगवान शिव का सोमवार के दिन जल में गेहूं डालकर विधिपूर्वक पूजन करना चाहिए और गेहूं का दान करना भी बेहद लाभकारी होता है. इससे आपको रुके हुए धन की प्राप्ति होगी और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

कुंभ राशि

इस राशि के लोग हर रोज जल में सफेद तिल मिलाकर भगवान शिव को अर्पित करें. साथ ही “ॐ नमः शिवाय!” मंत्र का 11 बार जाप करें.

मीन राशि

मीन राशि वालों को रोजाना शिवलिंग पर जल में दूध मिलाकर चढ़ाना चाहिए, इसके साथ ही पीपल का एक पत्ता भी चढ़ाना चाहिए. इससे भगवान शिव का आशीर्वाद इस राशि के लोगों पर हमेशा बना रहता है.