Shiv Sena Attack On Dhirendra Krishna Shastri In Saamana: शिवसेना (यूबीटी) ने बाबा बागेश्वर धाम (Baba Bageshwar) पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को BJP का हिंदुत्व ब्रांड एंबेसडर (Hindutva Brand Ambassador) बताया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हिंदू ग्राम के विचार को लेकर तीखा हमला बोला गया है। सामना के कार्यकारी संपादक और सांसद संदय राउत ने धीरेंद्र शास्त्री के हिन्दू ग्राम वाले विचार को ‘शर्मनाक’ करार दिया है। मुखपत्र में लिखा कि कुछ लोग नरसंहार चाहते हैं।

यह भी पढ़ेः- CM रेखा नहीं, उनके पति चला रहे दिल्ली की सरकार… आतिशी ने फोटो जारी कर किया सनसनीखेज दावा, AAP के आरोपों पर BJP का भी पलटवार

संपादकीय में वक्फ विधेयक से धार्मिक ध्रुवीकरण और BJP के हिंदुत्व को देश विरोधी बताया गया है। साथ ही रामनवमी जुलूसों की हिंसा और बाबा बागेश्वर को PM मोदी का समर्थन मिलने पर भी सवाल उठाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- जूतों से निकला 6.3 करोड़ का सोनाः बैंकॉक से लेकर मुंबई पहुंचा शख्स, लेकिन एक गलती और सब हो गया ‘गुड़ गोबर’, पहुंचा हवालात

संपादकीय में लिखा गया है कि वक्फ विधेयक की वजह से देश में धार्मिक ध्रुवीकरण हो रहा है। बीजेपी का ‘हिंदुत्व’ देश को बांटने वाला है। इसी क्रम में ‘ब्रैंड एंबेसडर’ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदुओं के लिए अलग गांव बनाना चाहते हैं। ये विचार विश्व में हिंदू संस्कृति का सिर शर्म से झुकाने वाले हैं। यह बाबागिरी कहां तक जाएगी?

यह भी पढ़ेः- वक्फ कानून पर जल रहा बंगालः मुर्शिदाबाद में फिर गोलीबारी, 2 बच्चे घायल, हिंदू पिता-पुत्र समेत अबतक तीन की मौत, 150 उपद्रवी गिरफ्तार

यह कैसी राम भक्ति?

भारत में हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत बढ़े और उसका रूपांतरण दंगों में हो, इसका प्रयास बीजेपी ईमानदारी से कर रही है। 6 अप्रैल को मुंबई में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा का स्वरूप हमेशा की तरह धार्मिक नहीं था, बल्कि इस बार कुछ स्थानों पर यह विकृत और वीभत्स था। मुंबई की सड़कों पर इन जुलूसों से अराजकता फैली और भीड़ मुसलमानों के खिलाफ नारे लगाने लगी। यह कैसी रामभक्ति है? यह भारतीय संविधान के खिलाफ है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 29 के अनुसार, धर्म को अपने पारलौकिक और आध्यात्मिक मामलों तक ही सीमित रखा जाना चाहिए तथा सांसारिक मामलों को राज्यों पर छोड़ दिया जाना चाहिए। ईश्वर और धर्म व्यक्तिगत होने चाहिए। भारतीय संविधान इसके लिए आवश्यक स्वतंत्रता प्रदान करता है। भारतीय संविधान किसी भी धर्म को राष्ट्रवाद के रूप में मान्यता नहीं देता, लेकिन जो लोग भारतीय संविधान का हवाला देते हैं, उन्हें हिंदू विरोधी और राष्ट्र विरोधी करार दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Indian Railway Jobs: इंडियन रेलवे में हो रही बंपर भर्ती, असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

बाबा बागेश्वर को पीएम मोदी का हाथ?

सामना में लिखा गया है कि भाजपा धर्म को राजनीति और चुनावों में ले आई। बीजेपी भारत में जो हिंदू पाकिस्तान बनाना चाहती है, उसके ब्रैंड एम्बेसडर धीरेंद्र शास्त्री जैसे बाबा लोग हैं। हिंदुओं के लिए अलग गांव बसाए जाने चाहिए और उनमें मुसलमानों और अन्य धर्मियों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए, ऐसा भी ये बाबा कहते हैं। उसी धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन के लिए देश के प्रधानमंत्री जाते हैं। वे इस बाबा को छोटा भाई कहते हैं। मतलब बाबा जो बोलते हैं, उसे प्रधानमंत्री की स्वीकृति प्राप्त है और ऐसे बाबा ही BJP के हिंदुत्व का आदर्श हैं।

यह भी पढ़ेः- नौशाद ने कुत्ते से किया कुकर्म: राष्ट्रीय राजधानी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला ममाला, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे- Dog Raped In Delhi

बीजेपी देश में दंगे कराना चाहती

सामना में आगे लिखा है कि- वक्फ विधेयक मंजूर होने पर प. बंगाल में दंगे भड़क उठे। बिहार में मुसलमान सड़कों पर उतर आए। यह सब भारतीय जनता पार्टी की इच्छा के अनुसार हो रहा है। इस विधेयक पर संसद के दोनों सदनों में लगभग 20 घंटे बहस हुई, लेकिन मणिपुर की स्थिति पर दोनों सदनों में एक घंटे भी चर्चा नहीं हो सकी। वक्फ विधेयक के कारण धार्मिक ध्रुवीकरण का मार्ग खुल गया है। बीजेपी इससे खुश होगी। यदि मणिपुर पर विस्तृत चर्चा हुई होती तो सरकार की किरकिरी हो जाती। लिहाजा सभी को धार्मिक विषय में उलझा कर रख दिया गया है।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m