रायपुर. किसानों की बदहाली और बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर विधानसभा घेरने निकले शिव सैनिकों को ज्ञापन देकर ही संतोष करना पड़ा. दरअसल शिव सैनिकों ने आज विधानसभा घेराव का ऐलान किया था इसके पहले शिवसेना ने मंडी गेट पर एक आम सभा रखी. जिसमें प्रदेश भर से पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस आन्दोलन का नेतृत्व शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय परिहार ने किया.
मंडी गेट पर सभा को शिवसेना के पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. सभा के बाद इन सभी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के लिए कूच किया. शिवसेना के इस घेराव के देखते हुए सभा स्थल से कुछ दूर स्थित अवंति बाई चौक पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. क्योंकि शिवसैनिकों को इस चौक से आगे जाने की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी थी.
इसलिए जैसे ही ये शिवसैनिक अवंति बाई चौक पहुंचे वैसे ही पुलिस द्वारा इन शिवसैनिको को रोक दिया गया. फिर भी ये शिवसैनिक विधानसभा जाने के लिए अड़े रहे, पुलिस ने उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी. बाद में शिवसेना के पदाधिकारियों ने वहां उपस्थित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और अपनी 21 सूत्रीय मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने की सरकार से मांग की.इस दौरान काफी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता भी वहा मौजूद रहे.