प्रयागराज. प्रदेश में आजकल मंदिर से मुर्तियां चोरी हो जा रही है. पिछले दिनों कौशांबी में एक युवक ने अच्छी दुल्हन की चाह में सावन महीने में भोलेनाथ की पूजा की, लेकिन शादी नहीं होने से शिवलिंग को ही गायब कर दिया. अब एक और मामला प्रयाराज से सामने आया है. यहां भी मंदिर से शिवलिंग और तांबे का सर्प की चाेरी हो गई है. वहीं यहां पूजा करने और जल चढ़ाने आने वाले भक्त बहुत परेशान है.

प्रयागराज के अतरसुइया इलाके के पर्वत मोहल्ले में मंदिर से शिवलिंग गायब हो गया है. मंदिर से शिवलिंग के चोरी होने की चर्चा पूरे मोहल्ले में आग की तरह फैल गई, लोग इकट्ठा हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे. इलाके के लोगों ने इसकी शिकायत अतरसुइया थाने में कर दी. मोहल्ले के लोग अब इस बात से परेशान हैं कि आखिरकार शिवलिंग की चोरी किसने और क्यों की. शिवलिंग में तांबे का एक सर्प रखा था जो काफी भारी था.

इसे भी पढ़ें – अच्छी दुल्हन पाने के लिए युवक ने की भोलेनाथ की पूजा, नहीं हुई शादी, आहत होकर शिवलिंग को कर दिया गायब

लोगों को आशंका है कि किसी स्मैक पीने वाले या नशेड़ी लोगों ने ही शिवलिंग को चुराया है. फिलहाल मोहल्ले के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत थाने में कर दी है, शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शिवलिंग की तलाश में जुट गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक