लखनऊ. यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो गया है. पहले दिन दिवगंत सदस्यों को श्रद्धांजलि देकर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को स्थगित करने की घोषणा की. दूसरे दिन बुधवार को सदन में योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है. बजट को लेकर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने तंज कसा है.

शिवपाल सिंह यादव ने अनुपूरक बजट को आंकड़ों की बाजीगरी बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “आंकड़ों और अफसरों की फाइलों में सूबे का मौसम गुलाबी है.” माना जा रहा है कि अनुपूरक बजट पेश करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सदन को संबोधित करेंगे. संबोधन में मुख्यमंत्री योगी विपक्ष के सवालों का जवाब दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – सिल्क्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, मजदूरों की सलामती के लिए कही ये बात!

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक करीब छह अध्यादेश को विधेयकों के रूप में पेश किए जाने की सरकार ने तैयारी की है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक