सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को लखनऊ जाते समय कुछ देर के लिए प्रतापगढ़ जनपद में रुके. इस दौरान शिवपाल यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत स्टेटमेंट है.

दरअसल सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव आज लखनऊ जाते समय पट्टी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान शिवपाल यादव मीडिया से मुखातिब होते हुए निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मामले को लेकर कहा कि मामला कोर्ट में है, अब इस पर कोर्ट निर्णय करेगा. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि कोर्ट न्याय करेगा.

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: धनबाद में एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 9 लोग जिंदा जले, 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल…

शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं-नेताओं पर उत्पीड़न कर रही है और झूठे मुकदमे लगाकर कर परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जो भी उत्पीड़न कर रही है इसके खिलाफ हम सड़कों से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ेंगे.

रामचरितमानस पर उपजे विवाद को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं हैं, ये जनता को भड़का रही है. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो बयान दिया है वह उनका व्यक्तिगत स्टेटमेंट है, मैं और अखिलेश यादव ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- सपा विधायक आरके वर्मा का विरोध शुरु; BJYM ने निकाली शव यात्रा, एसपी से की कार्रवाई की मांग

अखिलेश यादव के शुद्ध होने वाले बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि जो उन्होंने कहा है वही हमारा है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उन्होंने कहा कि अब हम उत्तर प्रदेश के हर जिलों में जाएंगे दौरा करेंगे और समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे. 2024 में सपा को सरकार में लाना है.

इसे भी पढ़ें- रामचरितमानस पर विवाद जारी : OBC महासभा के बाद अब पूर्व DGP ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया समर्थन, कहा- अमानवीय ग्रंथों की निंदा तो करनी ही होगी…