बाराबंकी. सपा नेता शिवपाल सिंह ने यादव ने एक बार फिर BJP पर जमकर हमला बोला है. शिवपाल यादव ने विपक्षी नेताओं पर सरकार की तरफ से की जा रही कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताया. उन्होंने कहा कि वो भगवान राम और कृष्ण को मानने वाले लोग हैं. जिस दिन वो निकलेंगे उस दिन बीजेपी की सरकार का पता नहीं चलेगा. हम लोग जब निकलेंगे तो लंका जलाने का काम होगा.

दरअसल, सपा नेता शिवपाल सिंह यादव आज शनिवार को बाराबंकी में समरसता भोज कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान बुलडोजर पर बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि पूरी तरह से यह गलत हो रहा है. उन्होंने कहा कि देखिए आज जो भी राजनीति में जो परंपराएं थी, सत्ता में हम लोग भी रहे हमने हमेशा विपक्ष को भी तरजीह दी है, उनका सम्मान किया है.

इसे भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष का दावा, MLC चुनाव में पांचों सीटें जीत रही भाजपा

शिवपाल यादव ने कहा कि देखें लोकतंत्र में एक सत्ता पक्ष होता है एक विपक्ष होता है तो, यह तो संविधान का हिस्सा है तो उन्होंने जितनी भी परंपराएं थी, उन्होंने खत्म कर दिया है. शिवपाल ने कहा कि आज जो बुलडोजर चल रहा है, जब जेल में कोई है तो उसके परिवार का क्या दोष है. उनके घर वालों को बुलडोजर चल रहा है. उनके रिश्तेदारों पर बुलडोजर चल रहा है. यह सरासर गलत है.

इसे भी पढ़ें- मेडिकल सप्लाई में दवा खरीद में फिर बड़ा घोटाला; UP के सरकारी अस्पतालों में घटिया दवा सप्लाई पर हंगामा, विटामिन-A के सीरप की शीशी में जम रही दवा

BJP द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर की गई टिप्पणी पर शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी का एजेंडा सबको पता है. उनका कोई काम देश के लिए नहीं होता. राहुल गांधी को हमारी शुभकामनाएं हैं, अब उनकी विचारधारा दूसरी है हमारी विचारधारा दूसरी है, हमारी शुभकामनाएं है. उन्होंने कहा कि हम किसी की पोशाक और ड्रेस पर कोई ऊँगली नहीं उठाते और उठाना भी नहीं चाहिए जो यात्रा वो कर रहे है हमारी शुभकामनाएं है.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: भारत जोड़ो यात्रा पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने Lalluram.com से की खास बातचीत, लोकसभा चुनाव पर बोले- BJP 100 के पार नहीं…