लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो कर लिया है. इसके अलावा शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी ट्विटर पर फॉलो किया है. शिवपाल यादव ने पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को भी फॉलो किया है.

बता दें कि इससे पहले शिवपाल सिंह यादव केवल पीएमओ और सीएमओ को ही फॉलो करते थे. शिवपाल सिंह यादव ने अब इस नेताओं को पर्सनली फॉलो कर रहे हैं. शिवपाल सिंह यादव के इस कदम से एक बार फिर राजनीति में चर्चाओं का दुआर शुरू हो गया है. इससे पहले चर्चा थी कि शिवपाल सिंह यादव ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, उसके बाद शिवपाल यादव बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे.

इसे भी पढ़ें – प्रसपा नेता शिवपाल यादव ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इटावा से दिल्ली जाने के दौरान शिवपाल यादव ने पूर्व विधायक हरिओम यादव से भी मुलाकात की थी. बता दें कि इन सभी मुलाकातों के बाद राजनितिक गलियारों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव के भारतीय जनता पार्टी में जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. हालांकि इस पर शिवपाल सिंह यादव ने कोई स्पष्ट प्रतक्रियां नहीं दी हैं.



छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक