मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में 5 दिसंबर यानि सोमवार को मतदान होगा. मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर, खतौली विधानसभा सीट पर शनिवार को प्रचार का शोर खत्म हो गया है. इसी बीच प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने बीजेपी और प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है.

शिवपाल यादव ने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे और हमारे परिवार के लोगों के घरों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है, हमारी निजी जिंदगी में दखल देने का काम किया जा रहा है. शिवपाल यादव ने कहा कि उत्पीड़न नहीं रुका तो धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

इसे भी पढ़ें- सपा नेता रामगोपाल यादव का BJP पर आरोप, कहा- सपा कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाना चाहती है सरकार

शिवपाल यादव ने एसपी और डीएम के घेराव का संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि हम भरथना ब्लाक प्रमुख के घर जा रहे हैं. अगर उसको नहीं छोड़ा गया तो हम प्रदर्शन करेंगे. जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के ताखा ब्लॉक प्रमुख के पति को पुलिस ने घर से हिरासत में लिया है. परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक आज; CM योगी होंगे शामिल, गोरखपुर में पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर का भी करेंगे शिलान्यास

गौरतलब है कि रामपुर से आजम खान और खतौली से विक्रम सैनी की विधायकी रद्द होने के बाद दोनों सीटें खाली घोषित हुई हैं. वहीं मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के निधन के बाद सीट खाली हुई है. इन तीनों सीटों पर उपचुनाव होना है. इन सभी सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. 

इसे भी पढ़ें- UP By Election 2022: अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा झूठ-फरेब से वोट लेना चाहती

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक