कपिल मिश्रा,शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में नहर में डूब रहे एक व्यक्ति के लिए खाकी फरिश्ता बन गई. बीएसएफ के जवान ने अपनी जान से खेलकर एक कर्मचारी की जान बचाई. यदि जवान की जरा सी चूक होती, तो डूबने वाले व्यक्ति की मौत हो सकती थी और खुद की भी जान जा सकती थी. जवान ने वीरता और साहस का परिचय दिया. अब बीएसएफ जवान की हर तरफ तारीफ हो रही है.

मर्डर का LIVE VIDEO: पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी पत्नी, फिर वापस आ गई, नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के सीने में घोंप दिया खंजर

दरअसल शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र स्थित नरवर कृषि मंडी के पास आरवीसी नहर है, जहां बिजली विभाग में पदस्थ वीरेंद्र कुशवाह के डूबने की सूचना बीएसएफ जवान 108 बटालियन ब्रजेश भोला फौजी को मिली. जवान अवकाश पर है, लेकिन तत्काल मौके पर पहुंचा और नहर में छलांग लगा दिया. नहर में काफी देर तक संघर्ष हुआ.

जुए की फड़ पर छापा: एक लाख से अधिक नगद और 2 पिस्टल के साथ 15 आरोपी गिरफ्तार, इधर तस्करी करते 6 पिस्टल और कारतूस के साथ 2 तस्कर पकड़े गए

जवान और लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारी को नहर से बाहर निकाला जा सका. फिर पेट के बल लिटाकर पेट से पानी निकाला गया. उसके बाद बाइक से शासकीय वाहन डायल 100 में बैठाकर नरवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जिससे बिजली कर्मचारी वीरेंद्र कुशवाह की जान बच पाई. अब बीएसएफ जवान ब्रजेश भोला फौजी के इस सराहनीय कार्य की हर तरफ तारीफ की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus