कपिल मिश्रा,शिवपुरी। मप्र के शिवपुरी जिले के कोलारस स्वास्थ्य केंद्र के एक वार्ड में आज एक जहरीला सांप कोबरा घुस गया. जिससे वार्ड में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई. परिजनों में अपने अपने मरीजों को वार्ड से बाहर निकालने के लिए होड़ लग गई. आनन-फानन में कॉलेज के स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला और तत्काल वार्ड में भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया.

लोकायुक्त के शिकंजे में नगर परिषद के 3 कर्मचारी: आप पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष से 50 हजार रिश्वत लेते पकड़े गए, जानिए क्यों मांगी थी घूस ?

इसके बाद अस्पताल में सांप के घुसने की सूचना नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम को दी गई. नेशनल पार्क के एसडीओ अनिल सोनी ने बताया कि कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में निकला सांप कोबरा प्रजाति का था, जो अत्यधिक जहरीला होता है. इसकी लंबाई भी 6 फीट के तकरीबन थी. जिसका रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.

भतीजे ने नहाते समय मौसी का बनाया न्यूड VIDEO: रिलेशन बनाने कहा, तो ननद-भाभी ने मिलकर हत्या कर दी

कुएं में गिरा सांड, तीसरे दिन रेस्क्यू कर निकाला गया सुरक्षित बाहर

शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नौकरी कला में बीते गुरुवार को एक सांड अज्ञात कारणों के चलते 60 फीट गहरे खाली कुएं में गिर गया. बीते गुरुवार को गिरे कुएं में सांड को आज शनिवार को ग्रामीणों ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मदद से सांड को कुएं में से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. कुएं में सांड के गिरने के बाद से ही रस्सियों ओर बाल्टी की मदद से उसे भोजन की व्यवस्था की जा रही थी.

https://youtu.be/2dqZmpktMQA

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus