कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से निकलकर चीता अब ग्रामीणों के मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है। शुक्रवार को चीता ने ग्रामीणों के मवेशियों को अपना शिकार बनाया है। गाय के बछड़े और एक बकरी का शिकार कर वह क्षेत्र में घूम रहा है। जिससे अब ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं लोग घरों से बाहर निकलने के लिए डर रहे है।
कूनो नेशनल पार्क से निकलकर माधव नेशनल पार्क की सीमा में घूम रहे ओवान का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवन रख दिया। पवन अपने नाम के अनुरूप हर रात नेशनल पार्क से सटे हुए गांव में घूम रहा है। इस बीच पवन लगातार शिकार भी कर रहा है।
अब तक पवन ने शिवपुरी जिले में आने के बाद तीन हिरण का शिकार किया था, लेकिन अब पवन ने ग्रामीणों के मवेशियों पर भी हमला बोलना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पवन ने मोहम्मदपुर और सरदारपुरा के ग्रामीणों के मवेशियों पर हमला बोलते हुए एक गाय के बछड़े सहित एक बकरी को मार दिया है। जिससे अब पवन (चीता) से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक