दीपक ताम्रकार,डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी नगर परिषद क्षेत्र में शासकीय भूमि पर नर्मदा नदी किनारे बेजा अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद है। बार बार अतिक्रमण हटाने के निर्देश नगर परिषद डिंडोरी द्वारा दिये जाने के बावजूद अतिक्रमणकारियों के कानों पर जू नही रेंगी। इसी के चलते अंतिम पत्र में सीएमओ नगर परिषद सतेंद्र शालवार ने अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी कर दिए है।

RSS प्रमुख पर बरसे शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा- स्वर्ग में रो रहे होंगे भागवत के पूर्वज, सीजी में कहते है हिंदू राष्ट्र बनाएंगे, दूसरे राज्यों में कहते हैं भारत पहले से हिंदू राष्ट्र

ताजा मामला डिंडोरी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 में मदर टेरिसा स्कूल मार्ग पर नर्मदा नदी किनारे क्रय की गई भूमि के अलावा शासकीय भूमि पर घनश्याम परस्ते पिता दादू लाल परस्ते ने तल और प्रथम तल में पक्का निर्माण कर लिया है। अपने मकान के पक्के निर्माण के लिए घनश्याम परस्ते ने नगर परिषद कार्यालय से किसी भी प्रकार की अनुमति लिखित रूप से नहीं ली है। इस बात का उल्लेख नगर परिषद की राजस्व टीम ने जांच के दौरान पंचनामा में किया है। अतिक्रमणकारी घनश्याम परस्ते को नगर परिषद कार्यालय से मकान के पक्के निर्माण से संबंधित दस्तावेज जमा करने के लिए पूर्व में भी पत्र जारी किया गया था । लेकिन घनश्याम ने कोई दस्तावेज जमा नही किया।

डिंडोरी नगर परिषद कार्यालय की राजस्व टीम ने मौके पर जांच कर पाया था क्रय की गई भूमि 1050 वर्ग फुट के अलावा भी घनश्याम परस्ते ने नर्मदा नदी किनारे शासकीय भूमि पर पक्का निर्माण धड़ल्ले से किया हैं। जिस क्रय की गई भूमि में घनश्याम परस्ते ने पक्का निर्माण किया है वह उसकी पत्नी विनीता परस्ते के नाम से दर्ज है। इसके अतिरिक्त भी अतिक्रमण कर पक्का निर्माण घनश्याम परस्ते द्वारा किया गया है इस बात का उल्लेख भी नगर परिषद के पत्र में है।

पति के दोस्त ने किया रेप: पीड़िता का आरोप- झांसे में लेकर कई बार किया दुष्कर्म, शादी के लिए कहा तो बेटी को मारने की दी धमकी

डिंडोरी नगर परिषद के तेज तर्रार सीएमओ सतेंद्र शालवार ने नप की राजस्व टीम को घनश्याम परस्ते निवासी वार्ड नं 01 के द्वारा नर्मदा किनारे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को हटाने के लिए आदेशित पत्र जारी कर दिया है। अब राजस्व प्रभारी जल्द ही इसकी सूचना एसडीएम कार्यालय सहित कोतवाली पुलिस को लिखित रूप से देकर आगे की कार्रवाई  करने जा रहे है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus