कपिल मिश्रा,शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बदरवास में कियोस्क संचालक के साथ लूट की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है. पुलिस ने शातिर से लूट की लाखों रुपए भी बरामद कर लिए है. लूट की खास बात यह रही कि इसका मास्टरमाइंड पड़ोसी ही निकला है. कियोस्क संचालक विजय सिंघल पर नजर रखी और अपनी दुकान पर काम करने वाले नौकर के साथ मिलकर लूट के षड्यंत्र की गाथा रच डाली. बदरवास के मास्टरमाइंड ने अशोकनगर जिले के बमोरी थाना क्षेत्र में रहने वाले बदमाशों को बुलाकर लूट की घटना को अंजाम दिलवाया. मास्टरमाइंड ने बदमाशों को बुलाकर अच्छे से रेकी करवाई फिर उसके बाद साज़िश को अंजाम दिया.

ये है पूरा मामला

गौरतलब है बदरवास में गुरुवार की देर रात कियोस्क संचालक विजय सिंघल के घर तीन अज्ञात बदमाशों ने हथियारों की नोक पर 45 लाख रुपए की लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद कियोस्क संचालक पर दबाब बनाया था कि वह किसी को इस घटना के बारे में कुछ भी नहीं बताए और न ही मामले की पुलिस एफआईआर दर्ज कराएगा. कियोस्क संचालक उनकी बात माने इसके लिए उन्होंने उसकी पत्नी की कुछ वीडियो भी उसी के सामने बनाई और कहा कि अगर लूट की वारदात किसी को पता चली तो वे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.

मुख्य आरोपी

लुटेरों ने ऐसा इसलिए किया होगा ताकि कियोस्क संचालक भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल हो जाए. सिर्फ इतना ही नहीं बदमाशों ने एक और माइंड गेम खेला और विजय को धमकी दी कि अगर मामले की एफआईआर हुई तो यह तय मानना कि उसका बेटा जिंदा नहीं बचेगा. इतना ही नहीं शातिर बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की लगी हार्डडिस्क तक निकाल ली. जिससे पुलिस पड़ताल में पुलिस को कुछ भी साक्ष्य न मिल सके. जिसके बाद लूट के 45 लाख रुपए लेकर बदमाश भाग निकले थे.

इस पूरी घटना का मास्टर माइंड खुद को मोबाइल का मास्टर समझता था और वह उसी मोबाइल के कारण पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस कथित संदिग्ध से पूछताछ की तो इसने अपने शातिर दिमाग का उपयोग कर पुलिस को छकाने का प्रयास किया. पुलिस ने इसे छोड़ दिया और इस पर नजर रखी. पुलिस के कब्जे से निकलते ही आरोपी अपने मोबाइल पर एक्टिव हुआ और फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ कि तो शातिर मास्टरमाइंड ने पूरे राज उगल दिए.

पुलिस ने फिलहाल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी हुई 45 लाख की राशि में से 8 लाख 30 हजार रुपए बरामद कर लिया है. वहीं लूट की घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. बाकी तीन बदमाशों की तलाश जारी है

बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: अब पोस्टमैन ही बनाएंगे पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, जानिए कैसे मिलेगा फायदा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus