कपिल मिश्रा,शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के थाना सिरसौद की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. विवाहिता का कहना है कि उसकी शादी 10 जून 2021 को शादी हुई थी. जिसके बाद अब उसके पति ने शादी की पहली ही सालगिरह यानी 10 जून 2022 को दूसरी युवती के साथ शादी कर ली है. जिसके बाद पति के खिलाफ की गई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करने पहुंची है.
दहेज मांगने पर शादी से कर दिया था मना
विवाहिता ने बताया कि साल 2018 में ग्राम भरका कपराना के रहने वाले युवक बीपी से उसकी शादी की बात चली थी. बीपी के परिजन उसे घर पर उसे देखने आए थे. शादी के लिए राजी हो गए थे. लेकिन बीपी के परिजनों ने दहेज की मांग की थी. विवाहिता ने बताया कि उसके पिता ने अत्यधिक दहेज देने से मना कर दिया और संबंध की बात वही ख़त्म कर दी. जिसके बाद बीपी का एक दिन फोन आया और उसने उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद वह और बीपी दोनों एक दूसरे से बात करने लगे.
शादी से पहले बना लिए थे अवैध संबंध
बीपी लगातार शादी का झांसा दे रहा था. इसी दौरान बीपी ने उसे पढ़ाई के नाम पर शिवपुरी में कमरा लेकर रहने की बात कही और पढ़ाई पूरी होने के बाद शादी कर लेने की बात कही थी. विवाहिता ने बताया कि बीपी की बातों के झांसे में आकर शिवपुरी कस्टम गेट पर किराए का कमरा लेकर रहने लगी थी. जहां बीपी का आना-जाना होने लगा था. इस दौरान बीपी ने उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया था. जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज कराई थी.
रेप का मामला दर्ज कराया था, तब की थी शादी
विवाहिता ने बताया कि 2019 में उसके प्रेमी बीपी ने उससे शादी के लिए इंकार कर दिया. जिसके बाद उसने उस पर दुष्कर्म की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कराया था. जिसके बाद बीपी ने उसके साथ 10 जून 2021 को परिवार की रजामंदी से शादी कर ली थी और साथ रहने लगा था.
शादी की पहली ही सालगिरह पर पति ने रचा ली दूसरी शादी
विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी को 1 वर्ष पूरे होने जा रहे थे. इस दौरान उसे चिकन पॉक्स की बीमारी ने जकड़ लिया था. बीमारी का फायदा उठाते हुए उसके पति बीपी सहित उसके परिजनों ने उसकी दूसरी शादी रजनी नाम की लड़की से कर दी. इस बात की सूचना उसे रजनी के गांव में रह रहे उसके रिश्तेदारों ने दी. उसके पति बीपी ने दूसरी शादी रजनी के साथ कर ली है. जब इसका उसने विरोध किया तो उसके पति ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे घर से भगा दिया. अब वह पति पर कार्रवाई चाहती है. जिसकी शिकायत उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से की है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक