राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, भाजपा विधायक का अजीबोगरीब बयान सामने आया हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के सड़कों की तुलना बॉलीवुड दिवंगत एक्टर ओमपुरी और एक्ट्रेस श्रीदेवी से कर दी। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के शासनकाल में सड़कें ओमपुरी के जैसी हुआ करती थीं। हमने श्रीदेवी के जैसी कर दी है।
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी टैक्सी से विधानसभा पहुंचे। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि टैक्सी में आने का एक ही कारण है। अभी इंद्र भगवान नाराज चल रहे है। पानी बहुत बरसा रहे है। सारी सड़कें वाटर पार्क हो गई है। नाव तो है नहीं कि तैरकर आ जाए, मेरे पास छोटी गाड़ी है। छोटी गाड़ी से नहीं आ सकते थे, इसलिए टैक्सी से पहुंचे है।
ये भी पढ़ें: टैक्सी से विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक: प्रीतम लोधी ने कहा- पुलिया में पानी भरा है, मेरे पास बड़ी गाड़ी नहीं, OBC आरक्षण पर बोले- चांद पर जाने में समय लगता है…
वहीं ‘क्या एमपी की सड़कें अच्छी नहीं है’ इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओमपुरी जैसी हुआ करती थीं। हमारे समय पर तो सड़कें श्रीदेवी जैसी कर दी गई है, लेकिन पानी लाना इंद्र भगवान ला रहे है।’ बीजेपी के अन्य विधायकों के पास बड़े वाहन होने वाले सवाल पर प्रीतम लोधी ने कहा कि वह हमारे साथी लोग हैं। भाजपा विधायक भ्रष्टाचार नहीं करते है। कांग्रेस के विधायक भ्रष्टाचार करते हैं, इसलिए उनके पास बड़ी गाड़ियां हैं।
ये भी पढ़ें: ‘जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे’, मंत्री राकेश सिंह का अटपटा बयान, लीला साहू के वायरल वीडियो पर कहा- PWD का बजट इतना नहीं कि…
PWD मंत्री भी दे चुके है अजीबोगरीब बयान
गौरतलब है कि एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने भी अजीबोगरीब बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्ढे रहेंगे।’ उन्होंने यह भी कहा था कि ‘वर्षाकाल में सड़कों पर गड्ढे कब नहीं हुए और किस राज्य में नहीं हुए, जिनको तकनीक की दृष्टि में देश में सबसे बेहतर मानते हैं क्या वहां गड्ढे नहीं हैं। चुनौतियों का सामना करते हुए उसे जनता के अनुरूप करना कठिन है, उस कठिनाई का हम सामना कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें