परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, एक मकान पर अचानक फाइटर प्लेन का टुकड़ा गिर गया। जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। यह पूरी घटना जिले के पिछोर की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक 11.30 बजे ठाकुर बाबा मंदिर कॉलोनी में स्थित मनोज सगर के मकान पर फाइटर प्लेन का टुकड़ा गिरा। जिससे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के वक्त घर के अंदर चार लोग मौजूद थे। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित है।
ये भी पढ़ें: Indore में पोस्टर वार: छप्पन दुकान पर सूअरों और पाकिस्तानियों को अनुमति नहीं, Congress ने राफेल का पोस्टर लगाकर Pakistan पर की हमले की मांग
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घर पर गिरा प्लेन का टुकड़ा, फाइटर प्लेन ग्वालियर महाराजपुरा एयरफोर्स का बताया जा रहा है। पिछोर एसडीएम प्रशांत शर्मा ने बताया कि आसमान से कुछ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। घर के सभी लोग सुरक्षित है। फिलहाल जांच जारी है। वहीं एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि ठाकुर बाबा कॉलोनी में स्थित मनोज सगर के मकान पर एयर विमान से धातु जैसी वस्तु गिरी है, जिससे दो कमरे क्षतिग्रस्त हुए है। जिस वक्त घटना हुई, उस दौरान घर के अंदर चार लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: दरगाह में गूंजा सुंदरकांड: पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुस्लिम से फिर हिंदू बने शहाबुद्दीन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
एएसपी संजीव ने कहा कि सभी लोग सुरक्षित है। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। वहीं ग्वालियर एयरफोर्स को इसकी सूचना दे दी गई है। एसपी अमन सिंह ने फोन पर बताया है कि ग्वालियर एयरफोर्स का प्लेन था। एयरफोर्स ग्वालियर की टीम पिछोर के लिए रवाना हो गई है। टीम घटनास्थल की जांच करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें