परवेज खान, शिवपुरी। शिवपुरी नगर के रामपुर दरवाजा क्षेत्र के पास उस समय दहशत फैल गई जब एक मगरमच्छ नाले से निकलकर सड़क पर आ गया। स्थानीय निवासियों ने तुरंत नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को काबू में किया।

सिंधिया ने गोपाल मंदिर में किया श्रीकृष्ण का शाही भोग अर्पण, Congress पर साधा निशाना, कहा- हर जनकल्याणकारी कदम का विरोध करती है कांग्रेस

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मगरमच्छ ने रेस्क्यू टीम के एक सदस्य पप्पू की उंगली को जबड़े में दबा लिया, जिससे उनकी उंगली बुरी तरह घायल हो गई। हालांकि, टीम ने सफलतापूर्वक मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे अपने साथ सुरक्षित स्थान पर ले गई।

जन्माष्टमी पर 100 करोड़ के गहनों से सजे राधा-कृष्ण, एमपी का 105 साल पुराना गोपाल मंदिर, सिंधिया राजवंश ने कराया था निर्माण

मगरमच्छ के सड़क पर निकलने की इस घटना से इलाके में काफी हड़कंप मच गया था। रेस्क्यू टीम की तत्परता और साहसिक कार्य की बदौलत स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m