राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। शिवराज कैबिनेट की आज बैठक होगी. कृषि उपयोग के लिए दिए गए पट्टे बिक सकेंगे. स्वामित्व मिले पट्टों की जमीनें बेच सकेंगे. बेचने की छूट देने का बैठक में प्रस्ताव आएगा. स्वामित्व मिले 10 साल होने पर जमीन बेच सकेंगे. इस पर पिछले 12 साल से रोक लगी थी. फिलहाल विशेष परिस्थितियों में कलेक्टर की अनुमति से जमीन बेचने की अनुमति थी. अवैध उत्खनन रोकने के अधिकार खनिज विभाग को सौंपने का भी प्रस्ताव आएगा.

अभी राजस्व निरीक्षकों के पास अधिकार है. साइबर तहसील बनाने का भी प्रस्ताव आएगा. भूमि के अविवादित नामांतरण में तेजी लाने के लिए साइबर तहसील बनाई जाएगी. जिसमें अलग से तहसीलदार की नियुक्ति होगी. 1307 मेगावॉट सौर ऊर्जा खरीदने का भी प्रस्ताव आएगा. आगर, शाजापुर और नीमच जिले में प्रस्तावित सौर ऊर्जा पार्कों से बिजली खरीदने का प्रस्ताव लाया जाएगा.

कांग्रेस महिला कांग्रेस की बैठक 

कांग्रेस में आज से बैठकों का दौर शुरू होगा. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज महिला कांग्रेस की सुबह 11 बजे बड़ी बैठक होगी. प्रदेश और जिला पदाधिकारी शामिल होंगे. पीसीसी चीफ कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे. 24 नवंबर को अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की बैठक होगी. आदिवासी समाज को साधने की रणनीति बनाई जाएगी. 25 नवंबर को NSUI प्रदेश और जिला पदाधिकारियों की बैठक होगी. 26 नवंबर को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की बैठक होगी.

फिर से चलेगा वैक्सीनेशन का महाअभियान

मध्य प्रदेश में 24 नवंबर को फिर से वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा. मप्र की 54.8 प्रतिशत पात्र आबादी वैक्सीनेटेड है. अब तक 8.08 करोड़ डोज लग चुके हैं. 5.06 करोड़ लोगों को पहला डोज लगा है. 3 करोड़ लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए. प्रदेश में 5.49 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन होना है.

भोपाल में बिजली कटौती

आज भोपाल के कई इलाकों में बिजली कटौती होगी. मेंटेनेंस के चलते बिजली गुल रहेगी. सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक अशोका कॉलोनी, शाहजहांनाबाद, भोपाल टॉकीज चौराहा, मॉडल ग्राउंड, नूर महल में कटौती रहेगी. सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक वाजपेयी नगर और आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी.

धार्मिक स्थल में वैक्सीन लगवाने लगेंगे पोस्टर

शिवराज सरकार वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए अब धर्मगुरुओं की मदद लेगी. धार्मिक स्थल मंदिर-मस्जिदों के अलावा अन्य जगह पर वैक्सीन लगवाने के लिए पोस्टर लगाए जाएंगे.

टंटया भील का बलिदान दिवस 

मध्य प्रदेश में बीजेपी 4 दिसंबर को टंटया भील का बलिदान दिवस मनाएगी. इंदौर के पातालपानी में कार्यक्रम का आयोजन होगा. पातालपानी में बने मंदिर के जीर्णोद्धार की आधार शिला रखी जाएगी. सीएम शिवराजसिंह चैहान जीर्णोद्धार की आधार शिला रखेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus