राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार को राजधानी भोपाल में कैबिनेट की बैठक बुलाई है. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही कई प्रस्तावों को हरी झंडी भी मिल सकती है. बैठक शाम 6.30 बजे मंत्रायल में होगी.

इसे भी पढ़ें ः MP में BSP नहीं लड़ेगी उपचुनाव, किसी भी दल को नहीं देगी समर्थन

बताया जा रहा है कि शिवराज की इस कैबिनेट बैठक में चम्बल एक्सप्रेस-वे के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के बदले किसानों को दोगुनी जमीन देने का प्रस्ताव पर चर्चा होगी. केंद्र सरकार ने इस ग्रीन फील्ड चंबल एक्सप्रेस वे को भारतमाला परियोजना में शामिल किया है. जिस पर आज फैसला हो सकता है.

इसे भी पढ़ें ः अजब-गजब: कोर्ट में होगी प्रशासन की हाजिरी ! HC के वकील को आवारा कुत्ते ने काटा, अब याचिका लेकर हाईकोर्ट जाने की तैयारी में अधिवक्ता…

बैठक में बाढ़ पीड़ितों को राहत देने पर चर्चा होगी. छतिग्रस्त आवासों के निर्माण के लिए 6-6 हज़ार रुपए की सहायता राशि देने का अनुमोदन किया जाएगा. साथ ही  उमरिया में भाजपा कार्यालय के लिए 0.20 हेक्टेयर जमीन का प्रस्ताव पर बात होगी. 30 साल के लिए लीज़ पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.