हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने सरकार अब मैदान में उतर आई है। जन प्रतिनिधि ग्रामीणों के बीच लगातार जागरुकता अभियान चला रहे हैं. इसी संक्रमण के मद्देनजर शनिवार को राज्य सरकार के कई मंत्री और प्रतिनिधियों ने इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया.

बता दें कि राज्य सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री उषा ठाकुर, एवं बीजेपी सांसद शंकर ललवानी ने इंदौर के महू क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान सरकार के मंत्रियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग जगह घूम कर ग्रामीणों को समय पर कोरोना के इलाज के लिए जागरूक किया.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेल्पलाइन का निराकरण करने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, फिर क्या हुआ जानिये

मंत्री उषा ठाकुर ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में जो संक्रमण फैल रहा है, उसको तोड़ने के लिए आज पूरी शासन- प्रशासन की टोली गांव-गांव के लिए निकली है. लोगों से यही प्रार्थना करने निकली है कि कोरोना से घबराए न, सजग और सतर्क रहकर पहले दिन से इसका इलाज शुरू करें. जिससे आप जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण रोकने एमपी में बढ़ेगा जनता कर्फ्यू, सीएम शिवराज ने फोन कर कमलनाथ से मांगा समर्थन, जानिये क्या कहा पूर्व सीएम ने

मंत्री ने कहा कि हमारी पूरी टोली का यही काम है कि इस भय से हम नागरिकों को मुक्त करें कि राधास्वामी आपको स्वस्थ करने के लिए बनाया गया केंद्र है. कोई सजा यातना केंद्र नहीं है. उन्होंने जनता से हाथ जोड़कर प्रार्थना की है कि इस चेन को तोड़ने में वो सहायक बनें.

इसे भी पढ़ें- पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों ने दी काम बंद की चेतावनी, ये है उनकी मांग